इन 2 सेमीकंडक्टर कंपनियों में क्या है खास, दिग्गज भी कर रहें चर्चा, शेयर भी भर रहे उड़ान; गुजरात से नाता

CG Power और Kaynes Technology India के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 10 फीसदी तक की तेजी आई है.CG Power की सहायक कंपनी CG Semi ने गुजरात में देश की पहली OSAT सुविधा शुरू की है, जिससे सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.सरकार की नीतियों, वैश्विक साझेदारी और ब्रोकरेज हाउसों की पॉजिटिव रेटिंग ने भी कंपनियों के शेयरों को मजबूती दी है.

CG Power और Kaynes Technology के शेयरों में तेजी आई है. Image Credit: CANVA

CG Power और Kaynes Technology India के शेयर पिछले एक हफ्ते में 10-12 फीसदी तक बढ़े हैं. इस बढ़त ने निवेशकों का ध्यान इन दोनों कंपनियों की तरफ खींचा है. जब शेयर मार्केट में इतनी तेजी नहीं देखी जा रही है तब भी इन दोनों कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन करना चौंकाने वाला है. हालांकि अगर इसका एनालिसिस किया जाए तो पता चलता है कि इन दोनों में तेजी के पीछे इन कंपनियों की पॉलिसी है. हाल ही में भारत का पहला सेमीकंडक्टर पेश करते समय पीएम मोदी ने भी इन दोनों कंपनियों का विशेष जिक्र किया था.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

अगर बात शेयरों के प्रदर्शन कि की जाए तो CG Power के शेयर 3 सितंबर को दोपहर 1 बजे के करीब 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 740 पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि पिछले एक सप्ताह में ही इसके शेयरों ने 12.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.वहीं Kaynes Technology India के शेयर आज 2.69 फीसदी की तेजी के साथ 6747 पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में ही इसने निवेशकों को 9.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्यों आई है शेयरों में तेजी

OSAT का ऐतिहासिक लॉन्च

CG Power की सहायक कंपनी CG Semi द्वारा गुजरात के साणंद में भारत की पहली आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) सुविधा का शुरू होना एक ऐतिहासिक कदम साबित हो रहा है. इस प्रोजेक्ट में 7600 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है, जो देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ग्लोबल पार्टनरशिप से बढ़ी साख

कंपनी की वैश्विक साझेदारियों ने इसकी विश्वसनीयता में बढ़ोतरी की है. जापान की Renesas Electronics और थाईलैंड की Stars Microelectronics के साथ रणनीतिक सहयोग से CG Power को एडवांस टेक्निकल एक्सपर्ट और ग्लोबल मार्केट तक पहुंच प्राप्त हुई है. यह सहयोग न केवल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को सुनिश्चित करता है, बल्कि प्रोडक्ट की क्वालिटी और इंटरनेशनल अनुपालन में भी मददगार साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- रेलवे से ऑर्डर लेने में छुपे रुस्तम हैं ये 3 खिलाड़ी, लगातार भाग रहे शेयर, 12 महीने में 80 फीसदी तक रिटर्न

सरकारी नीतियों का फायदा

केंद्र और गुजरात सरकार द्वारा इस परियोजना को प्राप्त प्रोत्साहन ने इसे नई रफ्तार दी है.’मेक इन इंडिया’ और सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता के राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप यह परियोजना सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा रही है. फाइनेंशियल ग्रांट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सहायता और पॉलिसी सपोर्ट जैसे कारणों ने इन दोनों कंपनियों की भविष्य की सफलता को और मजबूत किया है.


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.