रेलवे से ऑर्डर लेने में छुपे रुस्तम हैं ये 3 खिलाड़ी, लगातार भाग रहे शेयर, 12 महीने में 80 फीसदी तक रिटर्न

सरकार का फोकस हाई-स्पीड ट्रेनें, प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल्स, कंटेनर ट्रेन ऑपरेशंस और स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर है. अकेले रेलवे ट्रैफिक से ही इस वित्त वर्ष में रुपये 2.7 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है. ऐसे में कई स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

रेलवे से जुड़े शेयर. Image Credit: money 9

रेलवे से जुड़े कंपनी के शेयर अक्सर निवेशकों के रडार पर रहते हैं. इंडियन रेलवे तेजी से बदल रही है. सरकार का फोकस हाई स्पीड ट्रेनें, प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल्स, कंटेनर ट्रेन ऑपरेशंस और स्टेशनों के री डेवलपमेंट पर है. अकेले रेलवे ट्रैफिक से ही इस वित्त वर्ष में 2.7 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने का अनुमान है. ऐसे में कई स्मॉल कैप कंपनियां के शेयरों में बूम देखने को मिल सकता है.

Kernex Microsystems India

Kernex Microsystems रेलवे सेक्टर के लिए सेफ्टी और सॉफ्टवेयर सिस्टम्स बनाती है. हाल ही में कंपनी को DFCCIL नई दिल्ली से 209.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कवच और टावर सेटअप शामिल है. इसके अलावा वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी 151 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 21 करोड़ रुपये का कवच कॉन्ट्रैक्ट, साउदर्न रेलवे से 311 करोड़ रुपये का ऑर्डर और वेस्टर्न रेलवे से 182 करोड़ रुपये का डील भी मिला है.

सोर्स-TradingView
  • शेयर प्राइस (3 सितम्बर 2025): 1123.6 रुपये
  • मार्केट कैप: 1812.09 करोड़ रुपये
  • पिछले हफ्ते: 12.05 फीसदी ऊपर
  • पिछली तिमाही: 0.23 फीसदी ऊपर
  • पिछले 1 साल: 44.23 फीसदी ऊपर
  • मई के बाद से शेयर लगातार चढ़ रहा है.

Q1 FY25-26 रिजल्ट

  • रेवेन्यू: 56.29 करोड़ रुपये
  • नेट प्रॉफिट: 7.46 करोड़ रुपये
  • EBITDA: 12.94 करोड़ रुपये

Hind Rectifiers

Hind Rectifiers रेलवे और पावर सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स और सेमीकंडक्टर्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स में ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर, कन्वर्टर्स, मोटर्स, ब्रेकिंग सिस्टम्स और HVAC सिस्टम्स शामिल हैं. जून 2025 में कंपनी ने इंडियन रेलवेज से 101 करोड़ रुपये और 127 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर हासिल किए. कंपनी ने AI, Web3 और IT प्रोडक्ट्स पर काम करने के लिए Coincade Studios नाम की नई सब्सिडियरी भी शुरू की है.

सोर्स-TradingView
  • शेयर प्राइस (3 सितम्बर 2025): 1608 रुपये
  • मार्केट कैप: 2759.76 करोड़ रुपये
  • पिछले हफ्ते: 3 फीसदी ऊपर
  • पिछली तिमाही: 24.29 फीसदी ऊपर
  • पिछले 1 साल: 79.37 फीसदी ऊपर
  • मई के बाद से शेयर लगातार तेजी देखने को मिली है.

Q1 FY25-26 रिजल्ट

  • रेवेन्यू: 215 करोड़ रुपये
  • नेट प्रॉफिट: 12.76 करोड़ रुपये
  • EBITDA: 24.46 करोड़ रुपये

HBL Engineering

पहले HBL Power Ltd के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस और बैटरी बनाने में माहिर है. FY26 की शुरुआत में कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 762 करोड़ रुपये के पांच ऑर्डर मिले हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत 3900 किलोमीटर और 413 रेलवे स्टेशनों पर कवच ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा.

सोर्स-TradingView
  • शेयर प्राइस (3 सितम्बर 2025): 836 रुपये
  • मार्केट कैप: 23,664 करोड़ रुपये
  • पिछले हफ्ते: 9 फीसदी ऊपर
  • पिछले 1 साल: 31 फीसदी ऊपर
  • 5 साल: 4,950 फीसदी ऊपर
  • अप्रैल- मई के बाद से शेयर लगातार भाग रहा है.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹45 लाख, कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, हाल ही में की सोलर सेक्टर में एंट्री!

Q1 FY25-26 रिजल्ट

  • रेवेन्यू: 621.41 करोड़ रुपये
  • नेट प्रॉफिट: 143.27 करोड़ रुपये
  • EBITDA: 208.4 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.