मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV, दमदार फीचर्स और हाईटेक सेफ्टी से है लैस
मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज SUV Victoris पेश की है जिसे Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया गया है.यह SUV 5 स्टार BNCAP रेटिंग, छह एयरबैग और लेवल 2 ADAS के साथ आती है.इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, पेट्रोल और CNG जैसे पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं.28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, अंडरबॉडी CNG टैंक और डिजिटल फीचर्स जैसे Alexa Auto इंटीग्रेशन इसे खास बनाते हैं.

Maruti Suzuki Victoris: भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज SUV Victoris पेश की है. इस कार को कंपनी ने खासतौर पर तेजी से बढ़ते SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पेश किया है. Victoris को मारुति ने Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया है ताकि ग्राहकों को Brezza से ज्यादा स्पेस और Grand Vitara से ज्यादा किफायती विकल्प मिल सके. कंपनी का कहना है कि यह SUV न केवल भारत में बल्कि 100 से अधिक देशों में भी एक्सपोर्ट की जाएगी. खास बात यह है कि Victoris लेवल 2 ADAS और 5 स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आई है.
दमदार और सुरक्षित SUV
नई Victoris को लेकर मारुति ने सुरक्षा को सबसे आगे रखा है.यह SUV 5 स्टार Bharat NCAP रेटिंग के साथ आती है और इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. यह कंपनी की पहली SUV है जो भारत की सड़कों पर लेवल 2 ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी. इसके अलावा कार में जेस्चर कंट्रोल और मूड बेस्ड एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिजिटल फीचर्स
Victoris को हाईटेक बनाने के लिए इसमें 26.03 सेंटीमीटर का फुली डिजिटल कमांड सेंटर दिया गया है. साथ ही पहली बार डॉल्बी थिएटर एक्सपीरियंस सिस्टम लगाया गया है जो ड्राइविंग को और खास बनाता है. Alexa Auto इंटीग्रेशन और अन्य स्मार्ट फीचर्स इसे नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं.
पावरट्रेन और माइलेज
मारुति ने Victoris को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है. इसमें पेट्रोल इंजन, अंडरबॉडी टैंक वाली CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम शामिल है. कंपनी का दावा है कि कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. खास बात यह है कि इसमें पहली बार सेगमेंट में S-CNG का छिपा हुआ टैंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें- GST 2.0 से पहले 6 लाख कारें फंसी! कंपनियों को बड़े नुकसान का डर, सरकार से लगाई गुहार
मारूति के प्रोडक्शन में गिरावट
मारुति सुजुकी ने अगस्त 2025 में कुल 158202 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जो पिछले साल अगस्त की तुलना में 6 फीसदी कम है. छोटे सेगमेंट जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो का प्रोडक्शन भी अगस्त 2025 में घटकर 9485 यूनिट्स रहा जबकि अगस्त 2024 में यह 10631 यूनिट्स था. कंपनी SUV सेगमेंट में Victoris जैसी गाड़ियां लाकर अपने घटते मार्केट शेयर को वापस पाना चाहती है.
Latest Stories

GST 2.0 से पहले 6 लाख कारें फंसी! कंपनियों को बड़े नुकसान का डर, सरकार से लगाई गुहार

साइबर अटैक से हिली Tata Motors की ये सब्सिडियरी लग्जरी कार कंपनी, प्रोडक्शन और रिटेल ऑपरेशन ठप

Smart Driving: 25% तक बढ़ा सकते हैं कार की माइलेज, जेब से नहीं होगा एक पैसा भी एक्स्ट्रा खर्च
