Closing Bell: बाजार ने GST की बूस्टर डोज पर जताया भरोसा, Sensex 410 और Nifty 135 अंक तेजी में बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी अच्छे रिकवरी फेज में दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही तमाम ब्रॉड मार्केट इंडेक्स भी GST Reforms को लेकर उत्साहित दिखे. सेंसेक्स जहां 410 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, 135 अंक चढ़कर बंद हुआ.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

After market Analysis: ट्रंप के टैरिफ प्लान को लेकर जारी अनिश्चितता के बाद भी भारतीय शेयर बाजार फिलहाल एक मजबूत रिकवरी फेज में नजर आ रहा है. बाजार की रिकवरी के पीछे हाल में ही आए GDP के आंकड़े और GST Next Gen Reforms को लेकर सरकार के रुख से भारतीय बाजार को लेकर निवेशकों में भरोसा बढ़ा है.

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल?

Sensex बुधवार को 80,295.99 अंक पर ओपन हुआ. शुरुआती सत्र में बाजार का रुख कमजोर रहा और सेंसेक्स 80,004.60 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में रिकवरी शुरू हुई और 80,671.28 अंक इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में सेंसेक्स 0.51% तेजी के साथ 409.83 अंक उछलकर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 24,616.50 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,533.20 अंक के इंट्रा डे लो और 24,737.05 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में निफ्टी 0.55% तेजी के साथ 135.45 अंक बढ़कर 24,715.05 अंक पर बंद हुआ.

Sensex Top Gainer में टाटा स्टील 5.90 फीसदी तेजी के साथ टॉप पर रहा. वहीं, इन्फोसिस 1.19 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. इसी तरह निफ्टी में भी टाटा स्टील टॉप गेनर स्टॉक रहा और इन्फोसिस टॉप लूजर रहा.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

Geojit Investments के रिसर्च हेडविनोद नायर का कहना है “बुधवार को कारोबारी सत्र की मिली-जुली शुरुआत के बाद, भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर जीएसटी में होने वाले सुधारों से प्रोत्साहन की उम्मीद है. खासतौर पर उपभोग आधारित कैटेगरी के स्टॉक्स ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है. हालांकि, इस बीच वैश्विक बाजार में सोने की तेजी ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, जो अमेरिकी टैरिफ के लंबे समय तक जारी रहने और वैश्विक विकास व भू-राजनीतिक परिवर्तनों पर उनके संभावित प्रभाव को लेकर निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है.

उम्मीदें टूटीं, तो बहुत गिरेगा बाजार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बाजार की धारणा जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगी. इसमें खासतौर पर रोजमर्रा के उपभोग से जुड़े सेक्टर और उनके स्टॉक्स में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है. GST को लेकर बाजार की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, लिहाजा इससे निराशा का जोखिम भी बढ़ रहा है, जिससे फिर से एक बड़ा कंसोलिडेशन शुरू हो सकता है.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

बाजार में जारी तेजी के रुख के बीच वोलैटिलिटी ट्रैकर इंडेक्स इंडिया VIX में 4 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. इसे फीयर इंडेक्स भी कहा जाता है. जब यह घटता है, तो इससे पता चलता है कि निवेशकों को भारतीय बाजार में भरोसा बढ़ रहा है. इसके अलावा ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स ने बुधवार को मजबूत प्रदर्शन किया है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंग% बदलाव
निफ्टी 10025,358.900.57
निफ्टी 20013,802.000.58
निफ्टी 50022,864.650.62
निफ्टी मिडकैप 5016,156.200.54
निफ्टी मिडकैप 10057,345.500.65
निफ्टी स्मॉलकैप 10017,748.450.89
इंडिया VIX10.93-4.12
निफ्टी मिडकैप 15021,292.250.67
निफ्टी स्मॉलकैप 508,542.000.98
निफ्टी स्मॉलकैप 25016,979.050.84
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40019,751.750.73
निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:2515,951.700.66
निफ्टी लार्जमिडकैप 25016,062.350.62
निफ्टी टोटल मार्केट12,874.050.63
निफ्टी माइक्रोकैप 25023,720.300.99
निफ्टी 500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड17,609.700.69

कैसा रहा सेक्टोरल मार्केट का प्रदर्शन?

सेक्टोरल मार्केट में टाटा स्टील की अगुवाई में निफ्टी मेटल सेक्टोरल मार्केट में टॉप गेनर इंडेक्स रहा. इसके अलावा निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सक्लोजिंग% बदलाव
निफ्टी ऑटो25,775.450.74
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,729.500.5
निफ्टी एफएमसीजी56,969.200.29
निफ्टी आईटी35,474.95-0.74
निफ्टी मीडिया1,621.95-0.04
निफ्टी मेटल9,676.403.11
निफ्टी फार्मा21,959.601.1
निफ्टी पीएसयू बैंक6,920.751.03
निफ्टी प्राइवेट बैंक26,282.200.74
निफ्टी रियल्टी889.650.39
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,496.651.08
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,808.150.81
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,029.400.24
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर44,308.101.53
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक28,926.750.55
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज17,994.551.16
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,406.55-0.38