ये 4 बैटरी स्टॉक स्टोरेज पावर से फुल, TATA, ACME जैसे दिग्गजों का भरोसा; निवेशक स्टॉक पर रखें नजर
भारत में रिन्यूएबल एनर्जी का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की अहमियत भी बढ़ गई है. सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट क्षमता तक पहुंचना है. ऐसे में निवेशकों की नजर कुछ खास बैटरी स्टॉक्स पर है जो भविष्य में पावर हाउस साबित हो सकते हैं. ACME Solar, और Tata Power जैसी कंपनियां बैटरी स्टोरेज परियोजनाओं में निवेश कर रही हैं और तेजी से विस्तार कर रही हैं.

Battery Stocks: भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. भारत की स्थापित रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी अब 220 गीगावाट से अधिक है. सरकार का लक्ष्य 2030 तक इसे 500 गीगावाट तक पहुंचाना है. हालांकि रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम के साथ कुछ चुनौतियां भी हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि रात में सूरज नहीं चमकता और हवा हमारी मांग के अनुसार नहीं चलती. इन परिस्थितियों में जरूरत पड़ती है स्टोरेज कैपेसिटी बनाने की. ऐसे में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की अहमियत बढ़ जाती है. बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फंडिंग सपोर्ट की घोषणा की थी.
अब जैसे-जैसे रिन्यूएबल सिस्टम विकसित होगा, वैसे-वैसे बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की डिमांड तेजी से बढ़ेगी. आज हम आपको ऐसे चार स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो बैटरी एनर्जी स्टोरेज से जुड़े हैं और भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं.
ACME Solar
ACME Solar भारत की एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है जो सौर, हवा, हाइब्रिड और बैटरी आधारित परियोजनाओं पर काम करती है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है मजबूत निर्माण व रखरखाव क्षमता, सरकार के साथ बड़े ऊर्जा खरीद समझौते और बैटरी स्टोरेज तकनीक में निवेश. कंपनी ने 3.6 GWh से अधिक की बैटरी परियोजनाओं का ऑर्डर हासिल कर लिया है, जो इसे इस क्षेत्र में अग्रणी बनाता है.
कंपनी ने हाल के वर्षों में अपना कारोबार तेजी से बढ़ाया है. इसकी उत्पादन क्षमता दोगुनी से अधिक बढ़कर 2,705 मेगावाट हो गई है. भविष्य के लिए, ACME का लक्ष्य 2030 तक 10 गीगावाट क्षमता तक पहुंचना और सालाना 18 अरब रुपये का मुनाफा कमाना है. बुधवार को इसके शेयर में 3.95 फीसदी की तेजी आई. पिछले एक सप्ताह में इसका शेयर 5.28 फीसदी उछलकर 298.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Advait Infratech
Advait Infratech एक ऐसी कंपनी है जो मुख्य रूप से बिजली और टेलीकॉम के इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम करती है. यह ट्रांसमिशन लाइन टावर्स, वायर्स, इंसुलेटर्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है और बिजली संचार परियोजनाओं का पूरा पैकेज (टर्नकी प्रोजेक्ट्स) भी प्रदान करती है. हाल ही में कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कदम रखा है और ग्रीन हाइड्रोजन व बैटरी ऊर्जा स्टोरेज पर ध्यान केंद्रित किया है. इसने अगले पांच वर्षों में 1 गीगावाट की बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजना विकसित करने की योजना बनाई है.
Advait ने पावर ग्रिड और SECI जैसी बड़ी कंपनियों से प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं और हाल ही में 50 MW की बैटरी स्टोरेज परियोजना की नीलामी भी जीती है. बुधवार को इसका शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 1,878 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसका शेयर 2 फीसदी उछला है.
Bondada Engineering
Bondada Engineering एक कंपनी है जो मुख्य रूप से टेलीकॉम और सोलर उद्योग के लिए इंजीनियरिंग, निर्माण और रखरखाव का काम करती है. इसका 70 फीसदी व्यवसाय टावर लगाने और ऑप्टिकल फाइबर बिछाने जैसे EPC प्रोजेक्ट्स से आता है. इसने रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है. अब तक, इसने 12,500 से अधिक टेलीकॉम टावर लगाए हैं और 240 मेगावाट से ज्यादा की सौर ऊर्जा परियोजनाएं पूरी की हैं.
हाल ही में कंपनी ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के क्षेत्र में भी कदम रखा है और तेलंगाना के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल किया है. बुधवार को इसका शेयर 0.16 फीसदी बढ़कर 398.50 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 2.15 फीसदी बढ़े हैं.
Tata Power
Tata Power भारत की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है, जो बिजली बनाने, भेजने और बांटने के साथ-साथ सोलर रूफ और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करती है. यह कंपनी बैटरी ऊर्जा भंडारण (BESS) तकनीक में अग्रणी रही है और इसने 2019 में ही अपनी पहली फैसिलिटी स्थापित कर दी थी. हाल में, इसने ONGC के साथ साझेदारी की है और मुंबई में 100 MW की एक बड़ी BESS परियोजना लगाने की योजना बनाई है.
इसकी एक सहायक कंपनी ने देश की सबसे बड़ी सौर और बैटरी स्टोरेज परियोजना भी शुरू की है. भविष्य के लिए कंपनी का लक्ष्य 2045 तक 100 फीसदी स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करना है. बुधवार को इसका शेयर 0.80 फीसदी बढ़कर 389.15 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 2.89 फीसदी बढ़े हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बिकने जा रहा नेहरू का पहला सरकारी बंगला, Rs 1100 करोड़ में हुआ सौदा, जानें कौन होगा नया मालिक?

Jane Street vs SEBI: SAT तक पहुंची कानूनी जंग, विदेशी निवेशकों के लिए नजीर बन सकता है केस

भारत सरकार से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह शेयर, 3 साल में 942 फीसदी का रिटर्न; 144% बढ़ी है इनकम
