बिकने जा रहा नेहरू का पहला सरकारी बंगला, Rs 1100 करोड़ में हुआ सौदा, जानें कौन होगा नया मालिक?
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का पहला आधिकारिक बंगला 1100 करोड़ रुपये में बिकने जा रहा है. दिल्ली के लुटियंस जोन में बना यह बंगला 3.7 एकड़ में फैला हुआ है. इस सौदे को देश की अब तक की सबसे बड़ी रिहायशी प्रॉपर्टी डील में से एक माना जा रहा है.

दिल्ली के लुटियंस जोन (Lutyens’ Zone) में स्थित जवाहरलाल नेहरू का पहला आधिकारिक आवास जल्द ही नए मालिक को मिलने जा रहा है. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित यह बंगला करीब 1,100 करोड़ रुपये में बिकने जा रहा है. बंगले के मौजूदा मालिकों ने शुरुआत में इसकी कीमत 1,400 करोड़ रुपये रखी थी. लेकिन, आखिर में यह सौदा 1,100 करोड़ रुपये में हुआ है.
कौन हैं मौजूदा मालिक?
प्रॉपर्टी के मौजूदा मालिकों में राजकुमारी कक्कर और बीना रानी शामिल हैं. दोनों राजस्थान के एक पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखती हैं.
कौन होगा नया मालिक?
ET की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐतिहासिक प्रॉपर्टी को एक ऐसे उद्योगपति खरीद रहे हैं जिनका भारतीय पेय उद्योग में बड़ा दबदबा है.
कानूनी प्रक्रिया अंतिम चरण में
एक प्रमुख लॉ फर्म के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रॉपर्टी के सौदे को लेकर पब्लिक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि खरीदार प्रॉपर्टी के टाइटल की जांच कर रहे हैं और जिनके भी दावे हैं, वे सात दिन के भीतर सामने आएं.
3.7 एकड़ में फैला प्लॉट
लुटयंस जोन में यह बंगला जिस प्लॉट में बना है, उसका साइज करीब 3.7 एकड़ यानी 14,973.38 वर्ग मीटर है. इसमें से 24,000 वर्ग फीट एरिया में यह बंगला बना हुआ है. इसकी लोकेशन दिल्ली के लुटियंस बंगला जोन (LBZ) में है, जिसे 1912 से 1930 के बीच ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था.
लुटियंस जोन की अहमियत
LBZ करीब 28 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है और यहां लगभग 3,000 बंगले हैं. इनमें ज्यादातर मंत्री, जज और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रहते हैं, जबकि करीब 600 बंगले निजी स्वामित्व में हैं और देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों के पास हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी कुछ दिनों पहले लुटयंस जोन के प्रतिष्ठित गोल्फ लिंक सेक्टर में एक बंगला खरीदा है. इसी तरह Jindal Steel and Power के चेयरमैन नवीन जिंदल के पास भी लुटियंस जोन में एक बंगला है. इसी तरह ArcelorMittal के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने 2005 में लुटियंस जोन में एक बंगला खरीदा था.
Latest Stories

पारिवारिक संपत्ति बंटवारे पर अब लगेगा महज 5000 रुपये चार्ज, UP सरकार का बड़ा फैसला; भारी खर्च से मिलेगी राहत

इंसॉल्वेंसी की गिरफ्त में सुपरटेक, 15 हजार परिवार अब भी इंतजार में, क्या सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत?

गुरुग्राम NCR के हाउसिंग सेक्टर को रफ्तार देने उतरी सिग्नेचर ग्लोबल, सोहन में 450 करोड़ का निवेश
