Jio Financial Services को मिला बड़ा निवेश, प्रमोटरों ने लगाए 3956 करोड़ रुपये, बिजनेस विस्तार पर है कंपनी का फोकस

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को प्रमोटरों से 3,956 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश मिला है. यह निवेश सिक्का पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लिमिटेड और जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वारंट खरीद के माध्यम से किया गया है. कंपनी का उद्देश्य बैंकिंग, बीमा, लोन और म्यूचुअल फंड जैसी सर्विस का विस्तार करना है. जुलाई में JFSL बोर्ड ने 15,825 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी थी.

जियो फाइनेंशियल Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) भारत की प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी है. यह लोन, बीमा, पेमेंट सल्यूशन, म्यूचुअल फंड और फाइनेंशियल मैनेजमेंट जैसी कई तरह की सर्विस ग्राहकों को मुहैया करवाती है. कंपनी ने प्रमोटरों द्वारा निवेश को लेकर बड़ी जानकारी दी है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि प्रमोटर समूह की कंपनियों ने कंपनी के विस्तार के लिए 3,956 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

भविष्य की योजनाओं को पूरा करने में मिलेगी मदद

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में प्रमोटर कंपनियों ने 3,956 करोड़ रुपये का निवेश किया है. JFSL ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने प्रमोटर समूह की दो कंपनियों, सिक्का पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लिमिटेड और जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड को 50 करोड़ वारंट जारी किए हैं.

प्रत्येक वारंट की कीमत 316.50 रुपये रखी गई थी. इन कंपनियों ने अभी इस कुल राशि का 25 फीसदी यानी 3,956 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इस निवेश का उद्देश्य कंपनी के बिजनेस का विस्तार करना है, जैसे बैंकिंग, बीमा, लोन और म्यूचुअल फंड जैसी सर्विस बढ़ाना. प्रमोटरों के इस कदम से कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और भविष्य की योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.

जुलाई में प्रमोटर समूह को निवेश की मिली थी मंजूरी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के बोर्ड ने पहले ही जुलाई में प्रमोटर समूह को 15,825 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दे दी थी. यह निवेश एक विशेष प्रकार के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के जरिए किया जा रहा है. कंपनी पर अंबानी परिवार और उनकी अन्य कंपनियों का पहले से ही 47 फीसदी से अधिक स्वामित्व है, और यह निवेश उनकी इस हिस्सेदारी को और मजबूत करेगा.

कंपनी का बिजनेस अच्छा चल रहा है. उसने इस साल की अप्रैल से जून तक की तिमाही में 325 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4 फीसदी अधिक है. यह निवेश कंपनी की इस ग्रोथ को आगे बढ़ाने और नई सर्विस शुरू करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: ये 4 बैटरी स्टॉक स्टोरेज पावर से फुल, TATA, ACME जैसे दिग्गजों का भरोसा; निवेशक स्टॉक पर रखें नजर