Rachit Prints IPO: 197% सब्सक्राइब, GMP धड़ाम! आपने भी किया है निवेश? जानें क्या है नफा-नुकसान का गणित

Rachit Prints IPO का सब्सक्रिप्शन 197 फीसदी तक पहुंचने के बाद GMP में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. IPO का प्राइस बैंड 140-149 रुपये तय किया गया था और इसका लॉट साइज 1000 शेयर रहा. रिटेल कैटेगरी में सबसे अधिक 2.74 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. IPO का अलॉटमेंट 4 सितंबर 2025 को होगा और संभावित लिस्टिंग 8 सितंबर 2025 को तय है.

रचित प्रिंट्स आईपीओ Image Credit: Getty image

Rachit Prints IPO: निवेशकों की नजर अक्सर SME IPO पर टिकी रहती है. ऐसे में बुधवार को Rachit Prints IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है. इस IPO में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है, वहीं आज इसके GMP में जोरदार गिरावट हुई है. निवेशकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इसका GMP क्या है और GMP लिस्टिंग को लेकर क्या इशारा कर रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका GMP कितना है और आखिरी दिन तक यह कितना सब्सक्राइब हुआ है.

Rachit Prints IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Rachit Prints IPO में निवेशकों ने खूब खरीदारी की है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह 1.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 2.74 गुना, वहीं QIB कैटेगरी में 1 गुना और NII कैटेगरी में 1.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है. सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में देखने को मिली है. Rachit Prints IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर 2025 को खुला था और इसका सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर 2025 यानी बुधवार को बंद हुआ है.

Rachit Prints IPO: कब होगी लिस्टिंग

Rachit Prints IPO 19.49 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में 19.49 करोड़ रुपये के 0.13 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इस IPO का प्राइस बैंड 140-149 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. वहीं इसका लॉट साइज 1000 शेयर का था, जबकि रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2,98,000 रुपये (2000 शेयर) की जरूरत पड़ी है.

इसका सब्सक्रिप्शन बुधवार को बंद हुआ है और अब निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. इसका अलॉटमेंट 4 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 8 सितंबर 2025 है.

कैसा है GMP का हाल

Rachit Prints IPO के GMP में बुधवार को जोरदार गिरावट हुई है. मंगलवार को इसका GMP 13 रुपये था. Investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 0 रुपये पर पहुंच गया है, जिसे 3 सितंबर को 06:58 PM पर अपडेट किया गया है. GMP के मुताबिक इसकी फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें: Jio Financial Services को मिला बड़ा निवेश, प्रमोटरों ने लगाए 3956 करोड़ रुपये, बिजनेस विस्तार पर है कंपनी का फोकस

क्या करती है कंपनी

Rachit Prints लिमिटेड की स्थापना 2003 में हुई थी. कंपनी मैट्रेस उद्योग के लिए विशेष फैब्रिक बनाती और बेचती है. इन प्रोडक्ट्स में मैट्रेस के लिए बुने हुए, प्रिंटेड, वार्प निट, बाइंडिंग टेप और तकिए के कपड़े शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी कम्फर्टर और बेडशीट का व्यापार भी करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) है, यानी यह अपने उत्पाद सीधे अन्य कारोबारों को बेचती है, जो या तो इन्हें आगे रीसेल करते हैं या फिर मैट्रेस बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.