Amanta Healthcare IPO: 82 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, GMP ने किया निराश

हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Amanta Healthcare के IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है. तीन दिन में इस इश्यू को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू तमाम कैटेगरी में कुल 82 गुना सब्सक्राइब हुआ है. हालांकि, ग्रे मार्केट में इस इश्यू को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी.

Amanta Healthcare IPO का GMP धड़ाम हुआ. Image Credit: money9live/CanvaAI

Amanta Healthcare IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. IPO को कुल 82.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू को जहां 54.96 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 35.86 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 209.40 गुना सब्सक्रिप्शन किया है. इस तरह सब्सक्रिप्शन डाटा से साफ होता है कि निवेशकों में इस इश्यू को लेकर जोरदार उत्साह है. खासतौर पर NII को कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ पर पूरा मजबूत भरोसा है. पब्लिक इश्यू के तौर पर बिक्री के लिए जारी किए गए 70 लाख फ्रेश शेयरों के मुकाबले लगभग 5.78 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी है.

GMP ने किया निराश

IPO का सब्सक्रिप्शन शानदार रहा, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मोर्चे से निवेशकों को थोड़ी निराशा हो सकती है. क्योंकि, IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले जहां 25 रुपये था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन घटकर 8.5 रुपये तक गिर गया. यह गिरावट दर्शाती है कि इस इश्यू को सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों को शायद निराशा हाथ लग सकती हे. Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे इसका GMP 8.5 रुपये रहा, जो 126 रुपये के इश्यू प्राइस पर 6.75% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Amanta Healthcare IPO के तहत कुल 1 करोड़ शेयर ऑफर किए गए. IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 1 से 3 सितंबर, 2025 तक चला. अब शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार 4 सितंबर को होगा और BSE और NSE पर 9 सितंबर, 2025 को लिस्टिंग हो सकती है.

प्रमोटर और होल्डिंग में बदलाव

IPO से पहले कंपनी के प्रमोटर भवेश पटेल, विशाल पटेल, जयश्रीबेन पटेल, जितेंद्र कुमार पटेल और Milcent Appliances Pvt Ltd की होल्डिंग 85.60% थी, जो IPO के बाद घटकर 63.56% हो गई है. इस बदलाव से कंपनी के प्रमोटर शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ी और बाजार में निवेशकों के लिए अवसर पैदा हुआ है.

क्या करती है कंपनी?

Amanta Healthcare 1994 में स्थापित एक फार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी है. यह स्टीराइल लिक्विड बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में IV फ्लूइड, डिल्यूएंट, Ophthalmic Solutions और Respiratory Care प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी के उत्पाद 19 देशों में रजिस्टर्ड हैं और 21 देशों में निर्यात किए जाते हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.