कल बंद होगा इन 2 IPO का सब्सक्रिप्शन, दोनों के GMP ने लगाई छलांग; जानें कहां मिल रहा बेहतर मुनाफे का संकेत
Optivalue Tek Consulting IPO और Goel Construction IPO का सब्सक्रिप्शन 4 सितंबर को बंद होगा. दोनों SME IPO में निवेशकों की मजबूत मांग देखने को मिली है और GMP में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. Optivalue Tek Consulting IPO का प्राइस बैंड 80-84 रुपये तय हुआ है जबकि Goel Construction IPO का प्राइस बैंड 250-263 रुपये रखा गया है. दोनों IPO का अलॉटमेंट 8 सितंबर को और संभावित लिस्टिंग 10 सितंबर 2025 को होगी. GMP संकेत दे रहे हैं कि निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Optivalue Tek Consulting IPO vs Goel Construction IPO: निवेशकों के लिए अभी दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. जिसमें पहला है Optivalue Tek Consulting IPO और दूसरा है Goel Construction IPO. दोनों IPO के GMP में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. साथ ही इसमें सब्सक्रिप्शन का मौका 4 सितंबर तक मिलने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किसके IPO में सबसे ज्यादा तेजी है और कहां बेहतर मुनाफे का संकेत मिल रहा है.
Optivalue Tek Consulting IPO: डिटेल्स
Optivalue Tek Consulting IPO 51.82 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. ये IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर को खुला था वहीं 4 सितंबर को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 8 सितंबर को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 10 सितंबर 2025 है.
Optivalue Tek Consulting IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Optivalue Tek Consulting IPO का प्राइस बैंड 80-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 1600 शेयर हैं लेकिन रिटेल निवेशकों को इसमें 2 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इसमें बोली लगाने के लिए कुल 2,68,800 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
अगर इसकी सब्सक्रिप्शन की बात करें तो निवेशकों ने इसे जमकर सब्सक्राइब किया है. 3 सितंबर तक ये कुल 5.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है जिसमें रिटेल कैटेगरी में 4.61 गुना, QIB में 0.12 गुना और NII कैटेगरी में 12.60 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Optivalue Tek Consulting IPO: GMP
Optivalue Tek Consulting IPO के GMP में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 15 रुपये है. GMP के मुताबिक ये अपने प्राइस 84 रुपये के मुकाबले 99 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 17.86 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 24000 रुपये और 2 लॉट पर 48000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Goel Construction IPO: डिटेल्स
Goel Construction IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर को खुला था और 4 सितंबर को बंद होगा. 100.15 करोड़ रुपये के इस इश्यू में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. इस IPO का अलॉटमेंट 8 सितंबर को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 10 सितंबर 2025 है.
Goel Construction IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Goel Construction IPO का प्राइस बैंड 250-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 400 शेयर का है लेकिन खुदरा निवेशकों को इसमें बोली लगाने के लिए 2,10,400 (800 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी.
अगर सब्सक्रिप्शन की बात करें तो बुधवार तक Goel Construction IPO को 11.50 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 11.68 गुना, QIB कैटेगरी में 6.49 गुना और NII कैटेगरी में 19.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
यह भी पढ़ें: Rachit Prints IPO: 197% सब्सक्राइब, GMP धड़ाम! आपने भी किया है निवेश? जानें क्या है नफा-नुकसान का गणित
Goel Construction IPO: GMP में तेजी
Goel Construction IPO के GMP में बुधवार को तेजी देखने को मिली है. investorgain.com के मुताबिक बुधवार को इसका GMP बढ़कर 57 रुपये पर पहुंच गया है. GMP के मुताबिक ये अपने प्राइस 263 रुपये के मुकाबले 320 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 21.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 22800 रुपये और कुल निवेश (2 लॉट) पर 45600 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Rachit Prints IPO: 197% सब्सक्राइब, GMP धड़ाम! आपने भी किया है निवेश? जानें क्या है नफा-नुकसान का गणित

Amanta Healthcare IPO: 82 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, GMP ने किया निराश

1900 करोड़ के IPO का प्राइस बैंड तय, Accel समेत इनकी लगेगी लॉटरी! होगा 29 गुना तक बंपर मुनाफा, होम सर्विस देती है कंपनी
