ACME vs Alpex Solar: सोलर सेक्टर के 2 बाजीगर का मुकाबला! जानें वैल्यूएशन और प्रॉफिट में कौन है स्टार?
देश में सोलर सेक्टर की कंपनियों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. इस बीच दो ऐसी कंपनियां हैं जो शायद ज़्यादा चर्चा में नहीं हैं, लेकिन चुपचाप मजबूत बनती जा रही हैं. सरकार की योजनाएं जैसे नेशनल सोलर मिशन और “पीएम-सूर्य घर” रूफटॉप सोलर स्कीम इस बढ़त को और मज़बूत कर रही हैं.

Solar Stocks: भारत आज दुनिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोड्यूसर्स में शुमार है और हाल ही में जापान को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है. सरकार की योजनाएं जैसे नेशनल सोलर मिशन और “पीएम-सूर्य घर” रूफटॉप सोलर स्कीम इस सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं. ऐसे माहौल में सोलर कंपनियों के शेयर लगातार निवेशकों की रडार पर बने हुए हैं. इस बीच दो कम चर्चित लेकिन मजबूत कंपनियां हैं ACME Solar Holdings Ltd और Alpex Solar हैं, जहां आने वाले समय में मौका बन सकता है.
ACME Solar Holdings Ltd
2015 में शुरू हुई यह कंपनी सोलर, विंड और हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है. हाल के तिमाही नतीजों और शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखकर साफ है कि कंपनी मुनाफे की राह पर है.
- शेयर प्राइस (3 सितम्बर 2025 बाजार खुलने से पहले): 287.2 रुपये
- मार्केट कैप: 17,378.12 करोड़ रुपये
- कंपनी के शेयर अपने 52W लो से 71.21 फीसदी चढ़ चुके हैं.
Q1 FY25-26 रिजल्ट
- रेवेन्यू: 583.99 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट: 130.83 करोड़ रुपये
- EBITDA: 514.91 करोड़ रुपये
- 52W लो से बढ़त: 71.21 फीसदी
- PE रेश्यो: 45.55
- PB रेश्यो: 8.8
- डिविडेंड: मई 2025 में 10 फीसदी (0.2 रुपये प्रति शेयर)
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- प्रमोटर्स – 83.41 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
- FII/FPI – 4.74 फीसदी से बढ़कर 5.76 फीसदी
- म्यूचुअल फंड्स – 4.43 फीसदी से घटकर 4.10 फीसदी
Alpex Solar
नोएडा-बेस्ड Alpex Solar उत्तर भारत की जानी-मानी सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी है. यह मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक से पैनल बनाती है और सोलर पंप व EPC प्रोजेक्ट्स में भी काम करती है.
- 3 सितंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,224.9 रुपये था.
- मार्केट कैप: 2,997.75 करोड़ रुपये
- कंपनी के शेयर अपने 52W लो से 147.45 फीसदी उछल चुके हैं.
Q1 FY25-26 रिजल्ट
- रेवेन्यू: 382.58 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट: 42.29 करोड़ रुपये
- EBITDA: 64.85 करोड़ रुपये
- PE रेश्यो: 35.91
- PB रेश्यो: 19.21
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹45 लाख, कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, हाल ही में की सोलर सेक्टर में एंट्री!
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- प्रमोटर्स – 68.76 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
- FII/FPI – 1.48 फीसदी से बढ़कर 1.67 फीसदी
इसे भी पढ़ें- इस IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, लिस्ट होते ही रिटेल निवेशकों के ₹46,080 डूबे, मचा हाहाकार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये 4 बैटरी स्टॉक स्टोरेज पावर से फुल, TATA, ACME जैसे दिग्गजों का भरोसा; निवेशक स्टॉक पर रखें नजर

Jane Street vs SEBI: SAT तक पहुंची कानूनी जंग, विदेशी निवेशकों के लिए नजीर बन सकता है केस

भारत सरकार से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह शेयर, 3 साल में 942 फीसदी का रिटर्न; 144% बढ़ी है इनकम
