इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹45 लाख, कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, हाल ही में की सोलर सेक्टर में एंट्री!
इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसमें कंपनी को बड़ा काम मिला है. आज के ठीक 5 साल पहले अगर किसी ने इसमें 1 लाख लगाए होते तो उसकी वैल्यू 45 लाख के करीब हो गई होती. कंपनी ने बाड़मेर जिले में सोलर पावर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा उत्पादन के बिजनेस में भी कदम रखा है.
Multibagger Stocks: Refex Industries Limited को आंध्र प्रदेश पावर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह काम तीन महीने में पूरा किया जाना है और इसमें थर्मल पावर प्लांट्स से निकलने वाले पॉन्ड ऐश (राख) का ट्रांसपोर्टेशन शामिल है. इससे पहले कंपनी को महाराष्ट्र की एक कंपनी से करीब 47 करोड़ रुपये का ऐसा ही ऑर्डर मिला था. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 38.82 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. सितंबर 2020 में शेयर BSE पर 8.51 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 4,745.24 करोड़ रुपये है. आज के ठीक 5 साल पहले अगर किसी ने इसमें 1 लाख लगाए होते तो उसकी वैल्यू 45 लाख रुपये के करीब हो गई होती.

कंपनी का प्रोफाइल
Refex Industries Limited (पहले Refex Refrigerants Limited) की शुरुआत 13 सितंबर 2002 को हुई थी. कंपनी का मुख्य बिजनेस है HydrofluoroCarbons (HFCs) गैसों को रीफिल करना. ये गैसें पर्यावरण-हितैषी हैं और ओजोन लेयर को नुकसान नहीं पहुंचातीं. इनका इस्तेमाल कार और घरों के एसी, फ्रिज और अन्य कूलिंग उपकरणों में होता है. कंपनी की शुरुआत 40MT प्रति माह क्षमता के साथ हुई थी. इसके अलावा, Refex ने 2011 में राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोलर पावर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा उत्पादन के बिजनेस में भी कदम रखा.
वित्तीय प्रदर्शन
- Q1FY26 (जून तिमाही 2025-26): नेट सेल्स 34 फीसदी घटकर 394.51 करोड़ रुपये रही, नेट प्रॉफिट 31 फीसदी घटकर 20.37 करोड़ रुपये रहा.
- FY25 (पूरे साल): नेट सेल्स 80 फीसदी बढ़कर 2,518.02 करोड़ रुपये रही और नेट प्रॉफिट 70 फीसदी बढ़कर 158.38 करोड़ रुपये हुआ.
शेयरों की चाल और वैल्यूएशन
- Refex Industries का शेयर 2 सितंबर 2025 को 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 367.05 रुपये पर बंद हुआ.
- बीते एक हफ्ते में शेयर 3.37 फीसदी टूटा है.
- पिछले तीन महीने में 19.18 फीसदी गिरा, लेकिन एक साल में 18.38 फीसदी ऊपर है.
- कंपनी का मार्केट कैप 4,745.24 करोड़ रुपये है.
- शेयर का PE रेश्यो 31.51 है, जबकि सेक्टोरल PE 64 है.
- Refex ने 19 अगस्त 2025 को 25 फीसदी (यानी 0.5 रुपये प्रति शेयर) का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया.
- शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 38.82 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- इस IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, लिस्ट होते ही रिटेल निवेशकों के ₹46,080 डूबे, मचा हाहाकार!
मल्टीबैगर रिटर्न्स

Refex Industries ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं –
- 3 साल में: 1,230 फीसदी
- 5 साल में: 3,815 फीसदी
इसे भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड और FIIs ने घटाई हिस्सेदारी, 50% छूट पर मिल रहा शेयर, अब आया धमाकेदार अपडेट!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट
Crypto Prediction: $90000 सपोर्ट पर Bitcoin, $3128 पर Ethereum और $2.07 पर XRP टिके, रैली की उम्मीद फिर जगी
HAL बनाम BEL: डिफेंस सेक्टर का असली बादशाह कौन, डिफेंस बूम में किस स्टॉक से मिल सकता है बेहतर रिटर्न
