अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट

आगामी हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खास रहने वाला है. 12 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में कई बड़ी कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड जैसे अहम कॉर्पोरेट एक्शन होने जा रहे हैं. ये कदम शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और निवेशकों को अतिरिक्त लाभ देने में मदद कर सकते हैं.

Corporate Action Next Week Image Credit: @AI/Money9live

Corporate Action Next Week: 12 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले हफ्ते में कई कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड जैसी अच्छी खबरें दे रही हैं. स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम हो जाती है और खरीदना आसान हो जाता है. बोनस से पुराने निवेशकों को फ्री शेयर मिलते हैं और डिविडेंड से सीधे पैसे मिलते हैं. ये कॉर्पोरेट एक्शन शेयर बाजार में छोटे-मोटे बदलाव लाते हैं. ये कंपनी के बेसिक बिजनेस को तो नहीं बदलते, लेकिन लिक्विडिटी बढ़ाते हैं, ज्यादा रिटेल निवेशक आकर्षित होते हैं और कभी-कभी शेयर की कीमत में भी तेजी ला सकते हैं.

सोमवार, 12 जनवरी 2026

SKM Egg Products Export (India)

  • क्या होगा: स्टॉक स्प्लिट
  • डिटेल्स: फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये. यानी 1 शेयर दो हिस्सों में बंटेंगे.
  • यह स्प्लिट शेयर को सस्ता और ज्यादा लिक्विड बनाने के लिए किया जा रहा है.

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

Authum Investment & Infrastructure

  • क्या होगा: बोनस इश्यू
  • डिटेल्स: 4:1 अनुपात में बोनस
  • यानी हर 1 शेयर पर 4 अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेंगे. यह लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए अच्छा इनाम है.

बुधवार, 14 जनवरी 2026

Kotak Mahindra Bank

  • क्या होगा : स्टॉक स्प्लिट
  • डिटेल्स: फेस वैल्यू 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये (1:5 अनुपात में)
  • कोटक बैंक ने अपने शेयर को 5 हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है. इससे शेयरों की संख्या बढ़ेगी और ट्रेडिंग ज्यादा होगी.

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

Ajmera Realty & Infra India

  • क्या होगा: स्टॉक स्प्लिट
  • डिटेल्स: फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये. 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा.
  • यह कदम शेयर को और सस्ता बनाएगा और छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाएगा.

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

Best Agrolife

  • क्या होगा: बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट
  • बोनस: 1:2 अनुपात. दो शेयर पर 1 शेयर मिलेंगे.
  • स्टॉक स्प्लिट: फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये

ये भी जानें

Jaro Institute of Technology Management and Research ने 20% का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, यानी शेयरधारकों को प्रति शेयर 2 रुपये मिलेंगे, जो सीधे उनके खाते में पैसे लौटाने का अच्छा तरीका है. वहीं Tata Consultancy Services (TCS) ने भी डिविडेंड का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी राशि तय नहीं हुई है. कंपनी 12 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में Q3 रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड की सटीक रकम भी घोषित करेगी. दूसरी ओर TAAL Tech ने बहुत ही शानदार 350% का इंटरिम डिविडेंड दिया है, यानी प्रति शेयर 35 रुपये, जो कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने की मंशा को साफ दिखाता है.