Gold Rate ऑल टाइम हाई पर, 107070 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ भाव, वैश्विक अनिश्चितता ने बढ़ाई डिमांड
वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चिता की वजह से गोल्ड रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत उछलकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड 3,547 डॉलर प्रति आउंस के शिखर पर पहुंच गया है.

Gold Rate Today: भारतीय शेयर बाजार में अच्छे उछाल के बाद भी बुधवार को घरेलू सराफा बाजार में सोने के दाम में तेजी का रुख रहा. इसके पीछे वैश्विक कारणों को अहम माना जा रहा है. खासतौर पर टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जारी अनिश्चितता के साथ अमेरिकी फेड की आगामी बैठक को लेकर निवेशक सर्तक है. लिहाजा, तमाम निवेशक फिलहाल गोल्ड जैसे सुरक्षित एसेट्स का रुख कर रहे हैं.
लगातार आठवें दिन बढ़ा दाम
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में लगातार आठवें दिन तेजी का रुख रहा. बुधवार को सोना 1,000 रुपये चढ़कर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि 99.5% शुद्धता वाला सोना भी लगातार आठवें सत्र में 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
चांदी रिकॉर्ड हाई पर स्थिर
चांदी के दाम बुधवार को 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहे. यह चांदी का अब तक का ऑल टाइम हाई स्तर है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर में हल्की गिरावट देखने को मिली, जिससे इसका भाव 40.84 डॉलर प्रति आउंस रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक
भारत के साथ ही दुनियाभर के तमाम अहम बाजारों में भी स्पॉट गोल्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट में सोने का भाव 3,547.09 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड पर पहुंच गया.
क्यों चमक रहा है सोना?
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में उछाल की कई वजह हैं. इनमें पहली वजह, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर टैरिफ को लेकर जारी राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताएं भी निवेशकों को सतर्क कर रही हैं. वहीं, डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में बढ़ता महंगाई का दबाव भी गोल्ड में निवेश को प्रोत्साहित कर रहा है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि तेल की कीमतें उछलने और रूस-यूक्रेन तनाव से महंगाई बढ़ने की संभावना है. यह डॉलर को कमजोर कर सोने को और सपोर्ट करेगा. वहीं, वेंचुरा के एनएस रामास्वामी का कहना है कि सोना सिर्फ महंगाई से बचाव का जरिया नहीं रहा, बल्कि फेड की संभावित रेट कट और ट्रंप सरकार की टैरिफ नीतियां भी इसे मजबूती दे रही हैं. इसी तरह एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप टैरिफ केस और इस हफ्ते आने वाले जॉब डाटा से सोने को और सहारा मिल सकता है.
Latest Stories

2500 रुपये तक के कपड़े और जूते होंगे सस्ते, टैक्स को 5% स्लैब में लाने की तैयारी में GST काउंसिल

Jio Financial Services को मिला बड़ा निवेश, प्रमोटरों ने लगाए 3956 करोड़ रुपये, बिजनेस विस्तार पर है कंपनी का फोकस

महंगा हो जाएगा ऑनलाइन खाना मंगाना, Zomato के बाद अब Swiggy ने भी बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस; हर ऑर्डर पर देना होगा इतना ज्यादा पैसा
