बाजार और रुपया कमजोर; सेंसेक्स 144 अंक गिरा, मेटल शेयर गिरे; Dixon Technologies ने मार्केट को दी मात!

16 जुलाई को बाजार गिरावट के साथ खुला. इससे पहले कारोबारी दिन बाजार ने शानदार तेजी दिखाई थी और 4 दिन के गिरावट के सिलसिले को तोड़ा था. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 82,403 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 53 अंक फिसलकर 25,143 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज, 16 जुलाई को बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 82,403 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 53 अंक फिसलकर 25,143 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इसके निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया शेयरों में जोरदार तेजी तो वहीं मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

रुपया कमजोर होकर खुला

बुधवार को रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. भारतीय रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 85.98 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 85.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यानी डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर नजर आया.

Dixon Technologies

आज शुरुआती कारोबार में ही Dixon Technologies के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर इस दौरान 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. दरअसल, Dixon Technologies ने चीन की Chongqing Yuhai Precision Manufacturing के साथ भारत में एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का करार किया है. इस खबर का असर साफ-साफ देखने को मिला है.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर गिरे

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामखुला भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
ट्रेंट (TRENT)₹5,415.00₹5,470.00₹5,396.00₹5,390.00₹5,453.00🔼 1.17%
विप्रो (WIPRO)₹257.40₹261.50₹256.05₹257.40₹260.25🔼 1.11%
टेक महिंद्रा (TECHM)₹1,580.00₹1,598.30₹1,577.30₹1,579.00₹1,592.00🔼 0.82%
अदाणी पोर्ट्स (ADANIPORTS)₹1,447.50₹1,459.60₹1,442.90₹1,445.10₹1,456.30🔼 0.78%
एचडीएफसी बैंक (HDFCBANK)₹2,018.00₹2,022.70₹2,007.00₹1,995.50₹2,008.10🔼 0.63%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामखुला भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹674.00₹674.00₹654.50₹684.45₹660.50🔻 -3.50%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)₹3,128.60₹3,139.40₹3,088.50₹3,128.60₹3,094.20🔻 -1.10%
एटरनल (ETERNAL)₹263.15₹266.95₹263.15₹266.45₹263.75🔻 -1.01%
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)₹1,034.00₹1,035.00₹1,021.10₹1,035.00₹1,025.00🔻 -0.97%
सिप्ला (CIPLA)₹1,485.00₹1,485.00₹1,474.30₹1,490.90₹1,478.00🔻 -0.87%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजार का हाल (सुबह के 9 बजे तक)

  • गिफ्ट निफ्टी 60 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 52 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 93 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 217 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.22 फीसदी बढ़त देखने को मिली.

कैसा रहा था सोमवार का बाजार?

15 जुलाई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 82,571 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, ये 25,196 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही थी. NSE से सभी सेक्टरों में भी तेजी रही. ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी की तेजी नजर आई. रियल्टी, सरकारी बैंकिंग और IT इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.