CNG Price Hike: CNG के दाम बढ़े, जानिए अपने शहर में क्या है रेट

CNG की कीमतों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अब आपको ईंधन भरवाने के लिए हर महीने ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल, CNG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है.

CNG Image Credit: Money9live/Canva

CNG Price Hike: CNG की कीमतों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अब आपको ईंधन भरवाने के लिए हर महीने ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल, CNG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में CNG की कीमत 76.09 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 77.09 रुपये प्रति किलो हो गई है. पिछले महीने, 7 अप्रैल को भी IGL ने दिल्ली में CNG की कीमत में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी.

3 मई को सुबह 6 बजे से लागू

नई CNG कीमतें आज, 3 मई को सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 84.70 रुपये से बढ़कर 85.70 रुपये प्रति किलो हो गई है. गुरुग्राम में नई कीमत 83.12 रुपये, कानपुर में 89.92 रुपये और मेरठ में 87.08 रुपये प्रति किलो हो गई है. कंपनी की कुल CNG बिक्री का लगभग 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है.

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

शहरपुरानी कीमत (रु./किलो)नई कीमत (रु./किलो)
दिल्ली76.0977.09
नोएडा84.7085.70
गाजियाबाद84.7085.70
गुरुग्राम82.1283.12
कानपुर88.9289.92
मेरठ86.0887.08

बढ़ाई गई CNG कीमतें

अप्रैल में भी CNG कीमतें बढ़ाई गई थीं. 7 अप्रैल को कंपनी ने CNG की कीमतों में एक से तीन रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. दिल्ली में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं अन्य शहरों में यह तीन रुपये तक थी. अब एक महीने से भी कम समय में कंपनी ने दूसरी बार CNG की कीमतें बढ़ाई हैं. इससे कार चालकों के लिए रोजाना का खर्च और बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद