अडानी की यह कंपनी कमाई में लगा सकती है रॉकेट जैसी छलांग, ब्रोकरेज भी हुआ फिदा; दी BUY रेटिंग
निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जो उनके पोर्टफोलियो को बदल सकती है. एक दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ने एक ग्रीन एनर्जी कंपनी पर पूरा भरोसा जताया है. कमाई से लेकर भविष्य की योजनाओं तक सब कुछ हैरान कर देने वाला है, लेकिन असली बात अब सामने आएगी.

Adani Green Energy: अडानी ग्रुप की अक्षय ऊर्जा शाखा Adani Green Energy (AGEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी ने इस दौरान न सिर्फ ऑपरेशनल और फाइनेंशियल मोर्चों पर मजबूती दिखाई, बल्कि भविष्य के लिए भी बड़े लक्ष्य तय किए हैं. जहां एक ओर कमाई में साल-दर-साल 31 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं ऑपरेशनल कैपेसिटी 14.2 गीगावाट तक पहुंच गई है.
टारगेट प्राइस 1150 रुपये, निवेश की सलाह बरकरार
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने AGEL के मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है. फर्म का मानना है कि कंपनी का शेयर 12x लॉकेड-इन EBITDA पर ट्रेड कर रहा है और इसकी वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक है. इसी आधार पर ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को BUY (खरीदें) की रेटिंग दी है.
तगड़ी ग्रोथ, मजबूत प्लानिंग
FY25 की चौथी तिमाही में AGEL की कमाई 2,700 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि से 31 फीसदी ज्यादा है. EBITDA भी इसी अनुपात में बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि मुनाफा 25 फीसदी की छलांग लगाकर 390 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इसमें 166 करोड़ रुपये की एक्सेप्शनल लॉसेस का असर भी देखा गया.
कंपनी ने FY25 में कुल 3.3GW नई क्षमता जोड़ी, जिसमें से सिर्फ Q4 में ही 2.6GW कमीशन किया गया. गुजरात के खवड़ा में 2.1GW कमीशनिंग के साथ इस लोकेशन पर अब कुल ऑपरेशनल क्षमता 4.1GW हो गई है. AGEL का लक्ष्य है कि 2029 तक खवड़ा में 30GW क्षमता चालू कर दी जाए.
यह भी पढ़ें: Ambuja Cement पर Axis Securities का भरोसा बरकरार, कहा- 23 फीसदी की आएगी तेजी, जानें टारगेट प्राइस
50GW तक का टारगेट और PSP प्रोजेक्ट्स
AGEL की लॉकेड-इन जनरेशन कैपेसिटी 50 फीसदी बढ़कर 33GW हो गई है. कंपनी का लॉन्गटर्म टारगेट है कि वह 2030 तक 50GW ऑपरेशनल कैपेसिटी तक पहुंचे, जिसमें से 5GW PSP (Pumped Storage Project) भी शामिल होंगे. FY26 के लिए कंपनी ने 5GW नई कमीशनिंग का मार्गदर्शन भी दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये कंपनियां हैं अपनी फील्ड की धुरंधर, रेवेन्यू और प्रॉफिट भी है दमदार; निवेशक रख सकते हैं नजर

इस मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ने 1000 फीसदी कैश डिविडेंड का किया ऐलान, 5 साल में दिया 748% रिटर्न

40 पैसे वाले इस शेयर ने की बड़ी घोषणा, 9 फीसदी की गिरावट के बाद भी सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
