40 पैसे वाले इस शेयर ने की बड़ी घोषणा, 9 फीसदी की गिरावट के बाद भी सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
शुक्रवार, 2 मई को बाजार में गिरावट के बीच Standard Capital के शेयरों में 9 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद यह स्टॉक सोमवार को फिर से सुर्खियों में रह सकता है. इसकी वजह कंपनी की ओर से 50 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की घोषणा है. विस्तार से जानें.

Penny Stock Standard Capital: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 2 मई को बाजार थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच कई पेनी स्टॉक्स बुरी तरह से क्रैश हुए. इसी कड़ी में एक पेनी स्टॉक Standard Capital के शेयर में भी गिरावट आई है. कंपनी के शेयर 9 फीसदी टूट कर नीचे आ गए. हालांकि सोमवार को एक बार फिर से कंपनी निवेशकों की नजर में रह सकती है. इसके पीछे कंपनी का एक बड़ा ऐलान है. आइए समझते हैं.
Standard Capital ने क्या ऐलान किया?
स्टैंडर्ड कैपिटल ने शुक्रवार, 2 मई को घोषणा किया कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके 50 करोड़ रुपये जुटाएगी. स्मॉल कैप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5000 अनरेटेड, नॉन लिस्टेड, सिक्योर एनसीडी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी. प्रति इश्यू प्राइस 1,00,000 रुपये की है, जो प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपये बन जाता है.
पिछले महीने, एनबीएफसी के बोर्ड के सदस्यों ने फैसला किया कि कंपनी 50 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) बिजनेस में प्रवेश करेगी. एनबीएफसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, स्टैंडर्ड कैपिटल एडवाइजर्स, एफआईएफ की निवेश प्रबंधक होगी. कंपनी ने इस अपडेट की जानकारी स्टॉक फाइलिंग के जरिये दी.
ये भी पढे़ं- भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार को कंपनी 42 पैसे पर कारोबार करते हुए बंद हुई. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी ने अपने निवेशकों को 14 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 392.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 3 साल तक कंपनी में निवेशक बने हुए लोगों को प्रति शेयर 33 पैसे का रिटर्न मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 73 करोड़ रुपये दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये कंपनियां हैं अपनी फील्ड की धुरंधर, रेवेन्यू और प्रॉफिट भी है दमदार; निवेशक रख सकते हैं नजर

इस मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ने 1000 फीसदी कैश डिविडेंड का किया ऐलान, 5 साल में दिया 748% रिटर्न

अडानी की यह कंपनी कमाई में लगा सकती है रॉकेट जैसी छलांग, ब्रोकरेज भी हुआ फिदा; दी BUY रेटिंग
