Swiggy का Bolt सर्विस अब 500 शहरों में, Zomato के पीछे हटने के बाद कंपनी ने मारी बाजी

Swiggy ने अपनी फास्ट फूड डिलीवरी सेवा 'Bolt' को भारत के 500 शहरों में विस्तार देने का ऐलान किया है. यह कदम Zomato द्वारा अपनी 15 मिनट में खाना डिलीवर करने वाली सर्विस को बंद करने के ठीक अगले दिन सामने आया है.

स्विगी बोल्ट ने किया विस्तार Image Credit: @Tv9

Swiggy Bolt in 500 cities: स्विगी (Swiggy) ने अपनी क्विक फूड डिलीवरी सर्विस ‘Swiggy Bolt’ को भारत के 500 शहरों में विस्तार देने का ऐलान किया है. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब कॉम्पटीटर कंपनी Zomato ने अपनी 15 मिनट में खाना डिलीवर करने वाली सेवा क्विक एंड एवरीडे को बंद करने का फैसला लिया है. स्विगी का यह कदम तेजी से फूड डिलीवरी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

क्या है ‘Swiggy Bolt’?

Swiggy Bolt एक क्विक फूड डिलीवरी सर्विस है जिसमें यूजर्स को जल्दी और प्रायोरिटी के साथ डिलीवरी मिलती है. इस सेवा के तहत यूजर्स को ऐप पर ही यह जानकारी दी जाती है कि कौन-से रेस्टोरेंट जल्दी डिलीवरी कर सकते हैं. इसका मकसद उन ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना है जो कम समय में ऑर्डर पाना चाहते हैं. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2024 में लॉन्च की गई बोल्ट सेवा जल्द ही स्विगी के कुल फूड डिलीवरी ऑर्डर का 10 फीसदी हिस्सा हो गई.

यह सर्विस दो किलोमीटर के दायरे में स्थित रेस्तरां से फास्ट सर्विस, हाई डिमांडिंग सामानों का एक क्यूरेटेड मेनू देती है जिन्हें तैयार करने में बहुत कम या बिल्कुल भी समय नहीं लगता है. स्थानीय रेस्तरां के अलावा, स्विगी ने केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, सबवे, फासोस, बर्गर किंग और क्योरफूड्स जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है.

ये भी पढ़ें- कौन है Ullu App का मालिक? जानें बोल्ड और एडल्ट कंटेंट से कितनी करता है कमाई

500 से ज्यादा शहर में सर्विस

स्विगी फूड मार्केट प्लेट के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, बोल्ट आज के लोगों की जीवनशैली के हिसाब से सही है. आपको भूख लगी है आपको तुरंत कुछ चाहिए और आप समझौता नहीं करना चाहते. हमने बोल्ट को इसी समय के लिए बनाया है. इसे कुछ ही महीनों में 500 से ज्यादा शहरों में फैलते देखना काफी अलग अहसास है. और ये तो बस शुरुआत है. इससे इतर, स्विगी ने बताया कि सेफ्टी के लिए हम डिलीवरी कर्मचारियों को ये नहीं बताते कि ऑर्डर बोल्ट का है. इससे वह डिलीवरी को जल्दी देने के चक्कर में तेज गति से गाड़ी नहीं चलाते हैं.