Bank Holiday: 3 मई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
अगर आप 3 मई 2025 को बैंक में अपना काम निपटाने की कोशिश में हैं और बैंक जाने की प्लानिंग में हैं, तो पहले जान लें कि इस दिन बैंक खुला है या बंद. 3 मई को शनिवार पड़ रहा है, ऐसे में हमें कंफ्यूजन रहता है कि इस शनिवार को बैंक बंद है या खुला. आइए जानते हैं आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट.

Bank holidays May 2025: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप पहले हफ्ते में ही अपना बैंकिंग का सारा काम निपटाना चाहते हैं, तो बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें कि 3 मई 2025 को बैंक खुला रहेगा या बंद. 3 मई को शनिवार है. ऐसे में अक्सर लोगों को कंफ्यूजन होता है कि इस शनिवार को बैंक खुलेगा या नहीं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. उस लिस्ट के मुताबिक, मई 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 12 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ राज्यों में त्योहारों, क्षेत्रीय अवसरों और खास मौकों पर भी बैंक बंद रहते हैं.
3 मई को बैंक बंद या खुला?
3 मई 2025 को मई महीने का पहला शनिवार है, ऐसे में इस दिन बैंक खुला रहेगा. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं तीसरे और कभी-कभी महीने में पांचवां शनिवार पड़ जाए तो इस दिन भी बैंक खुला रहता है. इसके अलावा, 4 मई को रविवार है, इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
मई 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
7 मई (बुधवार) – पंचायत चुनाव के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के मौके पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कई शहरों जैसे- आगर्तला, आइज़ोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई (शुक्रवार) – सिक्किम में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
26 मई (सोमवार) – त्रिपुरा में काज़ी नज़रुल इस्लाम की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
29 मई (गुरुवार) – हिमाचल प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद रहने पर अपने बैंकिंग का काम कैसे निपटाएं?
चिंता की बात नहीं है. छुट्टी के दिन भी आप ऑनलाइन बैंकिंग जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI आदि के जरिए लेन-देन कर सकते हैं. क्योंकि बैंक बंद होने पर भी ATM, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना और ट्रांजैक्शन करना जारी रहता है.
इसे भी पढ़ें- Crypto Fraud Alert: बायनेंस ने बताया कैसे पहचानें फर्जीवाड़ा, क्यों चुनौती बन रहे क्लोन्ड टोकन?
Latest Stories

एक करोड़ फीस, 23 लाख उम्मीदवार और बस 1.17 लाख सीटें, ये है मेडिकल एडमिशन NEET की हकीकत

भारत-पाक तनाव का असर अब आसमान में, इन देशों की फ्लाइट्स ने छोड़ा पाकिस्तानी एयररूट

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मुनाफा हुआ कम लेकिन इनकम में हुई बढ़ोतरी, किया डिविंडेंड का ऐलान
