ट्रंप करने जा रहे 13 लाख करोड़ की कटौती, अमेरिका में मचेगा हाहाकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2025 के बजट में सीमा और सेना की सुरक्षा पर खर्च ज्यादा करने का प्रस्ताव दिया है , जबकि शिक्षा, सस्ते घर और IRS जैसी नागरिक योजनाओं पर 13.62 ट्रिलियन रुपये की कटौती का प्रस्ताव रखा है. इस कदम से आम लोगों को नुकसान हो सकता है और देश का कर्ज और बढ़ने की आशंका है.

US Education Budget Cut: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा सत्ता में आने के बाद बजट में कटौती का प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में उन्होंने सीमा और सेना की सुरक्षा पर ज्यादा खर्च करने का फैसला किया है, लेकिन आम लोगों से जुड़ी चीजों जैसे कि शिक्षा और सस्ते घर जैसी योजनाओं में बड़ी कटौती का प्रस्ताव दिया है. ट्रंप ने 13 लाख 61 हजार करोड़ रुपये (163 बिलियन डॉलर) के कटौती का प्रस्ताव रखा है.
प्रस्ताव से क्या क्या बदल सकता है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रस्ताव में सीमा सुरक्षा पर खर्च को 65 फीसदी तक बढ़ाना शामिल है ताकि अवैध घुसपैठ को रोका जा सके. साथ ही, अमेरिका की सैन्य ताकत को और मजबूत करने के लिए सेना के बजट में 13 फीसदी की बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव है. दूसरी ओर, शिक्षा विभाग के बजट में 15 फीसदी की कटौती का भी प्रस्ताव है, हालांकि गरीब बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाएं में कोई कटौती का प्रस्ताव नही है.
आम लोगों के लिए चलाई जा रही सस्ते घर की योजनाओं का बजट लगभग आधा करने का भी प्रस्ताव है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने कर वसूली विभाग (IRS) का बजट भी घटाने का प्रस्ताव दिया है, उनका कहना है कि पिछले शासन में इसका गलत इस्तेमाल किया गया था.
टैक्स और कर्ज की बात
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप चाहते हैं कि 2017 में शुरू की गई टैक्स कटौती को फिर से लागू किया जाए. लेकिन जानकारों का कहना है कि इससे अमेरिका पर $5 ट्रिलियन का और कर्ज चढ़ सकता है. अभी अमेरिका का कुल कर्ज $36 ट्रिलियन है.
अप्रैल में घटी नौकरियां
ट्रंप के इन प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देते हुए डेमोक्रेट पार्टी के नेता चक शूमर ने कहा कि ट्रंप अब आम जनता का नेता होने का नाटक नहीं कर सकते. ये प्रस्ताव मेहनतकश लोगों के लिए नुकसानदायक है. हाल ही में अमेरिका में 177,000 नई नौकरियां पैदा हुई हैं, लेकिन यह आंकड़े मार्च के मुकाबले थोड़ा कम है. हालांकि देश में बेरोजगारी दर में कई बदलाव नहीं आया है और यह 4,2 फीसदी पर स्थिर है.
Latest Stories

ट्रंप की DOGE टीम में ‘सुपरमैन’ बनकर आए थे मस्क, अब 130 दिन में गंवा चुके हैं 113 अरब डॉलर की दौलत

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का यौन शोषण, पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत: रिपोर्ट

कौन हैं बांग्लादेशी फजलुर रहमान, जिसने चीन के साथ मिलकर पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करने की दी धमकी?
