NSE ने लॉन्च किया Nifty Waves Index, इंडिया की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ करेगा ट्रैक
NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 2 जून को Nifty Waves Indexलॉन्च किया है. यह इंडेक्स भारत के मीडिया, मनोरंजन और गेमिंग उद्योग की 43 सूचीबद्ध कंपनियों की ग्रोथ को ट्रैक करेगा. यह इंडेक्स निवेशकों को इस सेक्टर के प्रदर्शन की गहरी जानकारी देगा.

शुक्रवार 2 जून को World Audio Visual & Entertainment Summit के दौरान NSE के WAVES Index को लॉन्च किया. यह इंडेक्स फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित है. इसे हर छह महीने में रिस्ट्रक्चर किया जाएगा. यह भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री के इकोनॉमिक डायनेमिक्स और क्षमता को समझने में मदद करेगा. NSE ने इसकी जानकारी एक स्टेटमेंट जारी कर दी है. NSE ने अपने स्टेटममेंट में बताया कि शुक्रवार को शुरू किया गया निफ्टी वेव इंडेक्स 43 लिस्टेड कंपनियेां के स्टॉक्स को ट्रैक करेगा. ये कंपनियां मीडिया, एंटरटेनमेंट और गेमिंड इंडस्ट्री से जुड़ी होंगी.
इस इंडेक्स को लॉन्च करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “भारत का अगला अहम निर्यात इसकी कल्पनाएं हैं. ये कल्पनाएं हमारी हमारी कहानियों, संगीत और तमाम दूसरे इनोवेशन और क्रिएशन में व्यक्त होती हैं. वेव्स के जरिये हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हमारे असीम डिजिटल भविष्य के बीच एक पुल का निर्माण कर रहे हैं. निफ्टी वेव्स इंडेक्स के लॉन्च ने हमें इस क्षेत्र में सफलता को मापने और कई और उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए एक उपकरण प्रदान किया है.”
कैसा होगा इंडेक्स का स्ट्रक्चर
एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने इंडेक्स के स्ट्रक्चर को लेकर कहा, “निफ्टी वेव्स इंडेक्स भारत के सबसे डायनेमिक इंडस्ट्री स्पेस में शामिल मीडिया, एंटरटेनमेंट और गेमिंग में डीप इनसाइट्स देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह हमें बाजार के रुझानों को समझने और भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था की पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए एक बेंचमार्क देता है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, निफ्टी वेव्स इंडेक्स में प्रत्येक स्टॉक का भार फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित है, जिसकी अधिकतम सीमा 5 फीसदी है. इंडेक्स की आधार तिथि 1 अप्रैल, 2005 है और आधार मूल्य 1,000 है. इंडेक्स को हर छह महीने में रिकंस्टीट्यूट किया जाएगा और तिमाही आधार पर रिबैलेंस किया जाएगा.
Latest Stories

भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा

V-Mart Retail ने शेयरधारकों को दिया बोनस शेयर का तोहफा, हर 1 पर मिलेंगे इतने फ्री
