Closing Bell: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, सेक्टोरल मार्केट लहुलुहान

शेयर बाजार में मई के पहले वीकेंड पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जहां हरे निशान में बंद हुए. वहीं, ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्सेज में चौतरफा बिकवाली का दबाव देखने को मिला. इसके चलते ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

दिन के आखिर में दिखा बुल्स का एक्शन Image Credit: Money9live/Canva

Share Market में मई के पहले वीकेंड पर मोटे तौर पर बिकवाली हावी रही. हालांकि, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इस दौरान तेजी के रुख में ही रहे. सेंसेक्स जहां 260 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी लगभग सपाट स्तर पर 12.50 अंक बढ़कर हरे निशान में बंद हुआ. लेकिन, ब्रॉड मार्केट में 16 में से सिर्फ दो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में 17 में से 5 हरे निशान में बंद हुए.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

शुक्रवार को सेंसेक्स 80,300.19 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 80,168.59 अंक के इंट्रा डे लो और 81,177.93 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 0.32 फीसदी तेजी के साथ 259.75 अंक बढ़कर 80,501.99 अंक पर बंद हुआ. इंट्रा डे हाई और लो के बीच सेंसेक्स में 1,009.34 अंक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 19 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. अडानी पोर्ट 4.11 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, नेस्ले इंडिया 2.28 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

 

क्या है एक्सपर्ट का एनालिसिस

अशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट सुंदर केवट ने बताया कि निफ्टी आज 24,311 पर खुला और शुरू में तेजी से बढ़कर 24,589 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में बिकवाली का दबाव पड़ा, तो इंट्राडे में 24,238 के निचले स्तर पर फिसल गया, जो इंट्राडे में बढ़ी हुई अस्थिरता को दर्शाता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डेरिवेटिव्स के मोर्चे पर 83 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 138 में गिरावट दर्ज की गई. फेडरलबैंक, फीनिक्स लिमिटेड, पीएनबी हाउसिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडस्टोव में उल्लेखनीय ओपन इंटरेस्ट बिल्ड-अप देखा गया.

बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह

केवट बताते हैं कि चीन की तरफ से अमेरिका क साथ व्यापार वार्ता में शामिल होने की इच्छा के संकेत देने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों का इनफ्लो भारतीय बाजार को समर्थन दे रहा है. लेकिन, पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने की आशंका इस सपोर्ट को एक रेंज में सीमित किए हुए है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ब्रॉड मार्केट में वोलेटिलिटी ट्रैकर और निफ्टी 100 को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,849.200.02
निफ्टी 20013,423.50-0.11
निफ्टी 50022,006.00-0.11
निफ्टी मिडकैप 5015,176.35-0.9
निफ्टी मिडकैप 10053,705.10-0.78
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,441.80-0.04
इंडिया वीआईएक्स18.260.19
निफ्टी मिडकैप 15019,738.10-0.68
निफ्टी स्मॉलकैप 507,934.25-0.12
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,354.35-0.03
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,151.50-0.46
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,101.80-0.17
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,304.40-0.33
निफ्टी टोटल मार्केट12,350.80-0.11
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,932.35-0.09
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,484.55-0.23
स्रोत: NSE

कैसा रहा सेक्टोरल बाजार का हाल

सेक्टोरल मार्केट में तेल-गैस, वित्तीय सेवाओं और आईटी से जुड़े शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि कंज्युमर ड्यूरेबल, मेटल, रियल्टी और फार्मास्यूटिकल्स में कमजोरी का रुख रहा. मोटे तौर पर 17 में से 12 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

इंडेक्सकरंटफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,286.50-0.1
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,821.350
निफ्टी एफएमसीजी56,252.25-0.34
निफ्टी आईटी35,891.850.27
निफ्टी मीडिया1,521.350.49
निफ्टी मेटल8,518.40-0.74
निफ्टी फार्मा21,627.45-0.67
निफ्टी पीएसयू बैंक6,554.450.19
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,396.40-0.2
निफ्टी रियल्टी881.55-0.49
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,968.25-0.61
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,583.30-1.39
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,261.050.73
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,472.80-0.83
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,244.850.04
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,094.25-0.45
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,266.50-0.84
स्रोत: NSE