हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा
Pakistan Share Market Today: पाकिस्तान के बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 7,100 से अधिक अंकों या 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. 30 अप्रैल को KSE-100 में एक ही दिन में 3.09 फीसदी की तेज गिरावट आई. हालांकि, शुक्रवार को तेजी नजर आई.

Pakistan Share Market Today: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान में यह डर फैल गया है कि भारत किसी वक्त हमला कर सकता है. इस डर की वजह से पाकिस्तान का शेयर बाजार भी कांप रहा है. पाकिस्तान के बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 7,100 से अधिक अंकों या 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. यह गिरावट 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद आई है जिसमें 26 लोग मारे गए थे. बाजार में उथल-पुथल भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो-पॉलिटकिल तनाव को दर्शाती है.
एक ही दिन में 3 फीसदी टूटा था बाजार
30 अप्रैल को KSE-100 में एक ही दिन में 3.09 फीसदी की तेज गिरावट आई. यह 3,545 अंक गिरकर 111,326.57 पर बंद हुआ. हाल के हफ्तों में यह इसकी सबसे बड़ी गिरावट थी. इस बीच, 2 मई को इंडेक्स में उछाल आया और यह 2,785 अंक या 2.5 फीसदी बढ़कर 114,119 पर पहुंच गया. हालांकि, एनालिस्ट ने चेतावनी दी कि यह एक अस्थायी सुधार या डेड-कैट बाउंस हो सकता है, जब तक कि दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव कम न होने लगे.
भारत ने उठाए सख्त कदम
22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में बैसरन घाटी के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद भारत ने कड़े जवाबी कदम उठाए हैं. जवाब में नई दिल्ली ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, अटारी में इंट्रीगेटेड चेक पोस्ट को बंद कर दिया. हाई कमीशन में राजनयिक कर्मचारियों की संख्या में कमी करने का आदेश दिया और सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई करने की खुली छूट दी.
जोरदार वापसी
शुक्रवार 2 मई को पाकिस्तानी कैपिटल मार्केट ने जोरदार वापसी की. मॉनिटरी नरनी और आगामी इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) बोर्ड समीक्षा की उम्मीदों के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स ने 114,546.87 के इंट्राडे हाई को छुआ, जो पिछले बंद 111,326.57 से 3,220.3 अंक या 2.89 फीसदी की बढ़त दर्शाता है. सत्र का निचला स्तर 112,820.07 दर्ज किया गया, जो अभी भी 1,493.5 अंक या 1.34 फीसदी ऊपर है. बुधवार की 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद बाजार में एक मजबूत उलटफेर देखने को मिला.
पाकिस्तनी शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत के साथ सीधे संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए अमेरिका के हस्तक्षेप से बाजार को उम्मीद जगी है कि सैन्य टकराव से बचा जा सकता है. इसलिए, यह एक शांति रैली है, जो तनाव कम होने और दोनों पक्षों के सहयोग करने पर जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें: अप्रेजल के नाम पर ‘मूंगफली’, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट ने कर दिया गजब का कमाल
Latest Stories

भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

NSE ने लॉन्च किया Nifty Waves Index, इंडिया की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ करेगा ट्रैक

V-Mart Retail ने शेयरधारकों को दिया बोनस शेयर का तोहफा, हर 1 पर मिलेंगे इतने फ्री
