अप्रेजल के नाम पर ‘मूंगफली’, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट ने कर दिया गजब का कमाल
Peanuts For Appraisals: सैलरी में कम बढ़ोतरी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, जेप्टो ने ऑफिस में होने वाली एक आम शिकायत को वायरल मजाक में बदल दिया है. एक्स पर यूजर्स इसे मार्केटिंग का पागलपन कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

Peanuts For Appraisals: भारतीय क्विक कॉमर्स ऐप ने ग्राहकों से जुड़ने का एक नया तरीका खोज निकाला है. इसने इस बार बिजली की गति से डिलीवरी का वादा नहीं किया है और ना ही किसी ऑफर का ऐलान किया है. जेप्टो ने अप्रेजल वाले सीजन में कर्मचारियों के सेंटीमेंट को भुनाने की कोशिश है. सैलरी में कम बढ़ोतरी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, जेप्टो ने ऑफिस में होने वाली एक आम शिकायत को वायरल मजाक में बदल दिया है. जेप्टो ऐप पर अप्रेजल सर्च करने पर और पीनट (मूंगफली) सामने आ जाएगा.
पीनट का मजाक लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया और इंटरनेट पर जेप्टो और यहां तक कि स्विगी इंस्टामार्ट के स्क्रीनशॉट शेयर करके इस पर चर्चा शुरू हो गई है.
किसने शुरू किया कैंपेन?
हालांकि, अभी तक किसी भी ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि यह उनके अभियान का हिस्सा था या नहीं. ये एक कॉर्डिनेट कैंपेन था या फिर मेटाडेटा के साथ बहुत ज्यादा मौज-मस्ती करने वाला कोई इंटर्न, यह काम कर गया. लेकिन अब सोशल मीडिया पर जमकर इसकी खपत बढ़ गई है, लोग इस पीनट जोक को शेयर कर रहे हैं.
एक्स पर खूब हो रहा शेयर
एक्स पर यूजर्स इसे मार्केटिंग का पागलपन कह रहे हैं. कोई कह रहा है कि ये अप्रेजल के बाद का असर है. अपने पॉप-कल्चर-सेवी रीलों के लिए मशहूर ज़ेप्टो ने शायद पहले एक क्लिप में संकेत दिया था, जिसमें डिलीवरी एजेंट मूंगफली और मक्खन लेकर एक ऑफिस में दिखाई देते हैं.
स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिकिंट भी शामिल
दिलचस्प बात यह है कि इस जोरदार मार्केटिंग स्टंट में जेप्टो अकेला नहीं है. स्विगी इंस्टामार्ट पर एक क्विक सर्च से पीनट-थीम वाले समान नजर आ रहे हैं. जबकि ब्लिंकिट एक कदम आगे जाता है, जब आप अप्रेजल सर्च करते हैं, तो न केवल मूंगफली की चिक्की बल्कि रसोई के बर्तन भी नजर आते हैं.
Latest Stories

निवेश बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, भारत एक दर्जन से ज्यादा देशों के साथ कर रहा है BIT पर बातचीत

Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस के नए CEO बने आदित्य मंगल, राकेश रंजन की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

अंबानी को टक्कर देने गुजरात पहुंचे अडानी, क्लीन एनर्जी के बाद अब इस सेक्टर में भी होगी भिड़ंत? शुरू की तैयारी
