जुहू से अलीबाग तक फैला है अक्षय खन्ना का आलीशान घर, गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की लग्जरी कारें, जानें कितनी दौलत के मालिक

बॉलीवुड में जहां सितारे अक्सर अपनी महंगी कारों और लग्जरी लाइफस्टाइल को सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं, वहीं अक्षय खन्ना इस भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आते हैं. यही वजह है कि उनकी निजी जिंदगी, खासकर उनकी गाड़ियों को लेकर लोगों में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अक्षय खन्ना के गैराज में कितनी गाड़ियां हैं और उनका आलीशान घर कैसा है.

अक्षय खन्ना कार कलेक्शन

Akshaye Khanna Car Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म Dhurandhar को लेकर खूब चर्चा में हैं. फिल्म में वह रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं. उनके डायलॉग्स, अंदाज और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की शानदार सफलता के बावजूद अक्षय खन्ना सोशल मीडिया और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. बॉलीवुड में जहां सितारे अक्सर अपनी महंगी कारों और लग्जरी लाइफस्टाइल को सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं, वहीं अक्षय खन्ना इस भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आते हैं.

लग्जरी कारों का शौक रखने के बावजूद वह कभी भी अपने कार कलेक्शन को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित नहीं करते. यही वजह है कि उनकी निजी जिंदगी, खासकर उनकी गाड़ियों को लेकर लोगों में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अक्षय खन्ना के गैराज में कितनी गाड़ियां हैं और उनका आलीशान घर कैसा है.

मुंबई के पॉश इलाकों में लग्जरी प्रॉपर्टी

अक्षय खन्ना का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है. उनका यह लग्जरी रेजिडेंस जुहू मालाबार हिल कॉरिडोर में स्थित है, जो भारत के सबसे महंगे रियल एस्टेट माइक्रो-मार्केट्स में शामिल माना जाता है. इस घर का इंटीरियर मॉडर्न कम्फर्ट और क्लासिक डिजाइन का खूबसूरत मेल है, जो अक्षय खन्ना की शांत और रिफाइंड पर्सनैलिटी को साफ तौर पर दिखाता है. रियल एस्टेट के नजरिए से भी यह प्रॉपर्टी बेहद कीमती मानी जाती है.

अगर अक्षय खन्ना के घर की कीमत की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके जुहू अपार्टमेंट की कीमत करीब 25 से 35 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. वहीं मालाबार हिल स्थित उनके घर की वैल्यू करीब 40 से 60 करोड़ रुपये है. खास बात यह भी है कि इन दिनों अक्षय खन्ना अलीबाग में अपने घर पर शांत समय बिता रहे हैं. हाल ही में उनके घर पर हुए हवन का वीडियो पुजारी शिवम म्हात्रे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने मराठी में लिखा कि उन्हें अक्षय खन्ना के घर पूजा करने का मौका मिला है.

कौन-कौन सी गाड़ियां हैं अक्षय खन्ना के गैराज में?

अक्षय खन्ना उन गिने-चुने बॉलीवुड सितारों में से हैं, जो अपनी कारों और लग्जरी लाइफस्टाइल को सोशल मीडिया पर दिखाना पसंद नहीं करते.

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके गैराज में Audi और BMW के अलावा मर्सिडीज-बेंज S-क्लास, BMW 5 सीरीज और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी हाई-एंड लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.

कितनी है अक्षय खन्ना की नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में अक्षय खन्ना की अनुमानित नेटवर्थ करीब 167 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति उनकी फिल्मों, ब्रांड एसोसिएशंस और समझदारी भरे निवेशों से आती है. अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म Himalaya Putra से की थी, जिसे उनके पिता और दिग्गज अभिनेता Vinod Khanna ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद उन्होंने Border, Taal और Dil Chahta Hai जैसी कई फिल्मों में काम किया.

इसे भी पढ़ें- नए साल में सस्ती हो जाएगी CNG और PNG, 2-3 रुपये प्रति यूनिट की होगी बचत