
स्टारलिंक अब BSNL के साथ भी करेगा पार्टनरशिप, क्या Jio-Airtel के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देने वाली कंपनी Starlink भारत में प्रवेश के लिए बेकरार है. सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट सेवा देने के लिए मस्क की कंपनी पहले ही देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल के साथ साझेदारी का ऐलान कर चुकी है. अब स्टारलिंक की भारत में एंट्री को लेकर बातचीत और तेज हो गई है. बड़ी खबर ये है कि अभी तक Starlink Jio और Airtel से बातचीत कर रही थी लेकिन अब उसने सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के साथ पार्टनरशिप को लेकर भी बातचीत शुरू की है. Starlink BSNL के बीच क्या बातचीत शुरू हुई है? BSNL का इसमें क्या रोल होगा? क्या इस Starlink BSNL Partnership से BSNL के 4G और 5G प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलने वाली है? Starlink की BSNL के अलावा और किन-किन कंपनियों से पार्टनरशिप हो सकती है? और सबसे बड़ा सवाल कि इस सबका आम लोगों को यानी कि आपकी और हमारी तरह Internet Users को क्या और कैसे फायदा होगा? इन सभी सवालों का जवाब इस वीडियो में आपको मिलने वाला है.