Warren Buffett से 250 गुना ज्यादा सैलरी लेगा नया CEO, आखिर कौन है ग्रेग एबेल जिसे सौंपी गई Berkshire Hathaway की कमान
एक मशहूर वैश्विक कंपनी में नेतृत्व बदलने के साथ वेतन को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है. लंबे समय से चली आ रही सादगी की परंपरा अब सवालों के घेरे में है. नया चेहरा, नई जिम्मेदारी और बदला हुआ सैलरी ढांचा कॉरपोरेट दुनिया में दिलचस्प बहस छेड़ रहा है.
Berkshire Hathaway new CEO: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में शामिल Berkshire Hathaway में नेतृत्व बदलने के साथ ही वेतन को लेकर भी बड़ा बदलाव सामने आया है. दशकों तक बेहद कम सैलरी लेने के लिए मशहूर Warren Buffett के बाद अब कंपनी के नए सीईओ Greg Abel को कहीं ज्यादा वेतन मिलने जा रहा है. हालिया फाइलिंग के मुताबिक, 2025 में ग्रेग एबेल को सालाना 25 मिलियन डॉलर की नकद सैलरी मिलेगी, जो उनके पिछले वेतन से करीब 19 प्रतिशत ज्यादा है, और वॉरेन बफेट के सैलरी से तो कई गुना ज्यादा.
नए CEO की सैलरी में 19% की बढ़ोतरी
कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ग्रेग एबेल की सैलरी 2024 में 21 मिलियन डॉलर थी, जो अब बढ़कर 25 मिलियन डॉलर हो गई है. यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है जब उन्होंने 1 जनवरी से औपचारिक रूप से Berkshire Hathaway के CEO का पद संभाला है. इस सैलरी में केवल कैश पे शामिल है, जबकि अन्य भत्तों और मुआवजे को मिलाकर उनकी कुल कमाई इससे कुछ ज्यादा हो सकती है.
यह आंकड़ा अपने आप में इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वॉरेन बफेट ने CEO रहते हुए दशकों तक सिर्फ 1 लाख डॉलर सालाना सैलरी ली. हालांकि, उनकी असली कमाई कंपनी में हिस्सेदारी से होती रही. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति करीब 150 अरब डॉलर है. यानी सैलरी कम होने के बावजूद वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं.
पहले कितनी सैलरी मिलती थी ग्रेग एबेल को
Reuters के मुताबिक, ग्रेग एबेल को 2023 में 20 मिलियन डॉलर सैलरी मिली थी. वहीं 2022 में उन्हें 16 मिलियन डॉलर सैलरी के साथ 3 मिलियन डॉलर का बोनस दिया गया था. इन सभी वेतन संरचनाओं को उस समय खुद वॉरेन बफेट ने तय किया था. Berkshire के दूसरे वाइस चेयरमैन Ajit Jain, जो कंपनी के इंश्योरेंस बिजनेस देखते हैं, को भी 2022 से 2024 के बीच लगभग इतनी ही सैलरी मिली थी.
हालांकि ग्रेग एबेल की सैलरी वॉरेन बफेट से कहीं ज्यादा है, लेकिन यह टेक इंडस्ट्री के बड़े सीईओ पैकेज के मुकाबले अब भी काफी कम मानी जा रही है. उदाहरण के तौर पर, Tesla के सीईओ Elon Musk के लिए शेयरधारकों ने हाल ही में करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का इंसेंटिव पैकेज मंजूर किया था. हांलाकि वॉरेन बफेट के सैलरी के मुताबिक ये नई सैलरी 250 गुना ज्यादा है.
कौन हैं ग्रेग एबेल
ग्रेग एबेल का जन्म कनाडा के एडमंटन शहर में हुआ था. वह 1999 में Berkshire Hathaway से जुड़े थे, यह वो वक्त था जब कंपनी ने MidAmerican Energy में हिस्सेदारी खरीदी थी. 2008 में वह Berkshire Hathaway Energy के CEO बने और 2018 में उन्हें कंपनी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया, जहां उन्हें नॉन-इंश्योरेंस बिजनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई.
यह भी पढ़ें: Crypto Prediction: $90000 सपोर्ट पर Bitcoin, $3128 पर Ethereum और $2.07 पर XRP टिके, रैली की उम्मीद फिर जगी
एबेल के पास Berkshire Hathaway के करीब 171 मिलियन डॉलर के शेयर हैं. उन्होंने 2022 में Berkshire Hathaway Energy में अपनी 1% हिस्सेदारी कंपनी को 870 मिलियन डॉलर में बेच दी थी. अब, CEO के रूप में, उनसे कंपनी की उस विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीद है जिसे वॉरेन बफेट ने छह दशकों में खड़ा किया.