रूस-यूक्रेन में सीजफायर नहीं, अलास्का बैठक में नहीं बनी कोई डील; जानें 3 घंटे चली ट्रंप-पुतिन बातचीत में क्या-क्या हुआ

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तीन घंटे लंबी मुलाकात बिना किसी औपचारिक समझौते के खत्म हुई. ट्रंप ने कहा नो डील अनटिल डील, जबकि पुतिन ने अगली बैठक मॉस्को में रखने का प्रस्ताव दिया.

ट्रंप पुतिन Image Credit:

Trump Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई बहुप्रतीक्षित बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के लिए ट्रंप वॉशिंगटन से जबकि पुतिन मॉस्को से अलास्का पहुंचे थे. दुनियाभर की नजरें इस मुलाकात पर टिकी थीं, खासकर यूक्रेन की, जो इस बैठक से काफी उम्मीद लगाए था. हालांकि बंद कमरे में हुई इस बातचीत से कोई ठोस हल नहीं निकल पाया और न ही यूक्रेन में शांति स्थापना को लेकर कोई स्पष्ट दिशा तय हो सकी. दोनों नेताओं ने इसे उपयोगी और रचनात्मक बताया और आगे बातचीत जारी रखने पर जोर दिया. पुतिन ने अब मॉस्को में अगली बैठक का प्रस्ताव दिया है.

बातचीत में दिखी उम्मीद

तीन घंटे से ज्यादा चली इस बैठक के बाद ट्रंप और पुतिन पहली बार मीडिया के सामने आए. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई और किसी तरह का औपचारिक समझौता नहीं हो पाया.

पुतिन ने क्या कहा?

व्लादिमीर पुतिन ने शुरुआत में कहा कि अमेरिका-रूस रिश्ते शीत युद्ध के बाद से सबसे निचले लेवल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने टकराव की बजाय बातचीत पर जोर देते हुए कहा कि जल्दी या देर से हमें हालात सुधारने ही होंगे. पुतिन ने इस बैठक को लंबे समय से जरूरी बताया और खासकर अलास्का की पृष्ठभूमि में अमेरिका-रूस के साझा इतिहास को अहम माना.
यूक्रेन का मुद्दा बातचीत का केंद्र रहा. पुतिन ने उम्मीद जताई कि यूक्रेन और यूरोपीय देश शांति प्रक्रिया में रुकावट नहीं डालेंगे.

पुतिन ने किया ट्रंप की सराहना

उन्होंने ट्रंप की सकारात्मक सोच की सराहना की और कहा कि दोनों देशों को ठोस नतीजों पर ध्यान देना चाहिए. पुतिन ने बैठक को रचनात्मक और पारस्परिक सम्मान वाला बताया. उन्होंने कहा कि बातचीत बेहद गहन और उपयोगी रही. पुतिन ने यह भी दोहराया कि वे यूक्रेन युद्ध खत्म करने में रुचि रखते हैं, लेकिन इसके लिए मूल कारणों को खत्म करना होगा और रूस की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखना होगा.


ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सकारात्मक अंदाज में शुरू किया और कहा कि बैठक बेहद उपयोगी रही. उन्होंने बताया कि कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, हालांकि कुछ बड़े मसले अभी भी बाकी हैं. अपनी मशहूर लाइन दोहराते हुए ट्रंप बोले जब तक पूरी डील नहीं, तब तक कोई डील नहीं. ट्रंप ने कहा कि वे नाटो देशों के नेताओं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को बैठक की जानकारी देंगे. उन्होंने इशारा किया कि आगे की बातचीत में और सहयोगियों को भी शामिल किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि बैठक में काफी मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ बड़े मुद्दे अब भी हल बाकी हैं.

अगली बैठक मास्को में

अलास्का की इस बैठक से कोई ठोस समझौता नहीं निकला, लेकिन दोनों नेताओं ने बातचीत जारी रखने पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को लेकर समाधान के लिए बहुपक्षीय सहयोग और गंभीर वार्ता जरूरी होगी. बैठक के आखिरी में पुतिन ने कहा अगली बार मास्को में.

इसे भी पढ़ें- स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा! प्लेटफॉर्म फीस में किया इजाफा, हर ऑर्डर पर देना होगा ज्यादा पैसा