RBI Gold Reserve चार साल में बढ़कर हुआ इतना, संकट से न‍िपटने की हो गई बड़ी तैयारी

India Pakistan War जैसे हालात पैदा हो गए हैं. India ने 7 मई को Pakistan और Pakistan Occupied Kashmir (POK) में Operation Sindoor के तहत 9 आतंकी ठ‍िकानों पर Air Strike की है लेक‍िन सवाल ये है क‍ि अगर India Pak War होता है तो क्‍या India आर्थि‍क तौर पर मुश्क‍िल स्‍थ‍िति का सामना करने के ल‍िए तैयार है? और इसके ल‍िए भारत क्‍या कदम उठा रहा है? भारत ने War और आर्थिक संकट जैसे हालातों से न‍िपटने के ल‍िए Gold पर क्‍या बड़ा दांव खेला है? और कैसे ये भारत के ल‍िए मददगार होगा?

देश के फॉरेक्स रिजर्व को डायवर्सिफाई करने के लिए आरबीआई (RBI) लगातार सोने की खरीदारी की कोशिश कर रहा है. पिछले 5 साल में इसने 227 टन सोना खरीदा है. केंदीय बैंक की ताजा छमाही रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 के अंत तक देश का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 879.59 टन पर पहुंच चुका है. आज के ठीक 5 साल पहले मार्च 2020 के अंत तक यह 653.01 टन था.