RBI देगा रिकॉर्ड तोड़ डिविडेंड, सरकार को मिलेंगे 2.5 से 3 लाख करोड़! क्या है इतनी मोटी कमाई का राज?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इस महीने सरकार को करीब 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड ट्रांसफर कर सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि दो वजहों से RBI का मुनाफा बढ़ा है. यह डिविडेंड सरकार के लिए एक बड़ा रेवेन्यू सोर्स है।

RBI to Transfer 2.5-3 lakh crore Dividend: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस महीने सरकार को करीब 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड ट्रांसफर कर सकता है. ये डिविडेंड पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. पिछले साल रिजर्व बैंक ने 2.1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. आर्थशास्त्रियों का मानना है कि RBI ने जब गिरते हुए रुपये को बचाने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में दखल दिया है उससे RBI को अच्छा मुनाफा हुआ है.
बता दें कि हर साल RBI अपनी कमाई का एक हिस्सा सरकार को देता है. यह कमाई उसे विदेशी मुद्रा में निवेश, डॉलर की कीमतों में बदलाव, और नोट छापने से मिलने वाले शुल्क जैसे सोर्स से होती है. कुछ रकम वह खराब कर्ज, संपत्तियों के मूल्य में गिरावट और कर्मचारियों की पेंशन जैसी चीजों के लिए अलग रखता है. बाकी बचा हुआ मुनाफा वह सरकार को देता है. यह RBI कानून के तहत किया जाता है.
RBI की आमदनी बढ़ी
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, RBI इसी महिने ये डिविडेंड ट्रांसफर कर देगा. इसके अलावा RBI के रेपो ऑपरेशन्स से भी अच्छी आमदनी हुई है जहां RBI महंगाई को कंट्रोल करने के लिए बैंक रेट ऊपर-नीचे करता है.
इस साल सरकार को मिलने वाला यह डिविडेंड इसलिए भी अहम है क्योंकि RBI ने इस बार डॉलर की जमकर बिक्री की थी. इससे यह उम्मीद की जा रही है कि RBI की आमदनी बढ़ी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर से लेकर अब तक RBI ने लगातार डॉलर बेचने का काम किया है ताकि रुपया ज्यादा न गिरे. इस वजह से भारतीय रुपया एशिया और दुनिया की दूसरी मुद्राओं के मुकाबले ज्यादा स्थिर रहा है.
डॉलर की खरीदी-बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी के बीच कुल 371.551 अरब डॉलर बेचे और 322.685 अरब डॉलर खरीदे यानी RBI ने जब डॉलर सस्ते में खरीदे (83-84 रुपये प्रति डॉलर के रेट पर), तो बाद में उन्हें ज्यादा कीमत (84-87 रुपये) पर बेच दिया. इससे अच्छा मुनाफा हुआ है.
सरकार के लिए RBI का यह डिविडेंड एक बड़ा रेवेन्यू सोर्स है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया था कि सरकार को वित्त वर्ष 2025-26 में RBI और सरकारी बैंकों से कुल 2.56 लाख करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है.
Latest Stories

नहीं होगी 10 मिनट में सिम डिलीवरी, एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने भी पीछे खींचे कदम, बताई ये वजह

PNB ने दिखाई कमाई की ताकत, चौथी तिमाही में 52% मुनाफा बढ़ा, FY26 में 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव ने सोने को बनाया ‘सुनहरा हथियार’, कीमतों में लगी आग

भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का समझें पूरा हिसाब-किताब, जानें किन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा



