नोएडा में रेड अलर्ट, भारत-पाक तनाव के बीच अस्पतालों को जारी किए गए ये खास निर्देश
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से हलचल बढ़ गई है. आने वाले दिनों में खतरे को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसके लिए अस्पतालों को खास प्रोटोकॉल जारी कर इनके नियमों का पालन करने को कहा गया है. तो क्या हैं ये निर्देश देखिए पूरी डिटेल.
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने शहर के अस्पताल संचालकों के साथ इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक की है, जिसमें उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही इमरजेंसी में इन खास निर्देशों के पालन को भी कहा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुतताबिक नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि इस खास बैठक में उन अस्पतालों ने हिस्सा लिया, जहां 50 से ज्यादा बेड हैं. उन्हें हवाई हमले, आग लगने, इमारत ढहने और सामूहिक निकासी यानी पब्लिक एग्जिट जैसी विपरीत परिस्थितियों में काम करने के तरीकों के बारे में बताया गया है.
कितने अस्पताल हुए शामिल?
इस बैठक में जिले के कुल 62 अस्पतालों ने हिस्सा लिया. इसमें अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है. गुरुवार और को पाकिस्तान की ओर से भारत के जम्मू, राजस्थान और पंजाब सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. हालांकि भारतीय रक्षा बलों ने सभी खतरों को नाकाम कर दिया. मगर भविष्य के खतरों को भांपते हुए बड़े पैमाने पर नुकसान और जानमाल की हानि को रोका जा सके इसके लिए ये अहम बैठक की गई.
यह भी पढ़ें: अब बुरी तरह रोएगा पाकिस्तान, सिंधु समझौते पर मंसूबे पर फिरा पानी, वर्ल्ड बैंक बोला हम कुछ नहीं कर सकते
एयरपोर्ट की भी बढ़ाई सुरक्षा
अस्तपालों के अलावा भारत के एयरपोर्टों को भी अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके तहत अब प्री-बोर्डिंग चेकिंग अनिवार्य किया गया है. साथ ही विजिटर्स की एंट्री टर्मिनल पर बैन की गई है. इसके अलावा यात्रियों से बोर्डिंग से 3 घंटे पहले आने की अपील की गई है.