अंबानी का नया हथियार कैंपा कोला, Pepsi-Coke को टक्कर, इस्लामिक देशों में छिड़ेगी ‘जंग’
रिलायंस इंडस्ट्रीज का कोला ब्रांड कैंपा कोला अब मिडिल ईस्ट में एंट्री करने जा रहा है. इसके अलावा, कंपनी की योजना है कि यह ब्रांड भविष्य में एशिया और अफ्रीका में भी अपनी पहुंच बढ़ाएगा. कैंपा कोला की कम कीमत और ज्यादा मार्जिन की रणनीति कोका कोला और पेप्सीको जैसे दिग्गज ब्रांड्स को चुनौती दे सकती है.

Campa cola: भारत में Coca-Cola और PepsiCo को टक्कर देने उतरे Campa Cola को Reliance Industries अब जल्द ही ग्लोबल स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रही है. कंपनी कैंपा कोला को मिडिल ईस्ट में लॉन्च करने जा रही है. यह कोला ब्रांड भारत के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स के बाजार में तो हलचल मचा चुका है क्योंकि ये सस्ती कीमत पर लॉन्च हुआ और ये ज्यादा मार्जिन की रणनीति पर काम करता है जिससे पेप्सी और कोका कोला को चुनौती मिल रही है.
किन देशों में बिकेगी कैंपा कोला?
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ये कंपनी इसी रणनीति को मिडिल ईस्ट में भी लागू कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, Campa Cola की खेप भारत से बहरीन के रिटेल स्टोर्स तक पहुंच चुकी है और कंपनी धीरे-धीरे अन्य देशों जैसे ओमान और सऊदी अरब में भी इसे लॉन्च करेगी.
ईटी को एक अधिकारी ने बताया कि, “रिलायंस की योजना है कि Campa Cola को पूरे मिडिल ईस्ट में बेचा जाए. गर्मियों से पहले ही प्रोडक्ट्स के सप्लाई को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.”
रिपोर्ट के मुताबिक, कैंपा कोला बनाने वाली Reliance Consumer Products (RCPL) सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों में कैंपा के लिए लोकल बॉटलिंग पार्टनरशिप के बारे में भी सोच रही है. फिलहाल, कैंपा कोला को भारत से सीधे इंपोर्ट किया जाएगा.
पूरी दुनिया में बिकेगा कैंपा कोला?
बता दें कि, FMCG और रिटेल बिजनेस का नेतृत्व करने वाली मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2023 में कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को बताया था कि समूह की योजना कैंपा कोला को एशिया और अफ्रीका से शुरू करते हुए ग्लोबल स्तर पर ले जाने की है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मिडिल ईस्ट में बॉटलिंग बेस बनाने से रिलायंस को अफ्रीका में आसानी से एंट्री करने में मदद मिलेगी क्योंकि अफ्रीका भारत के पास है.
अब विदेशों में भी मिलेगी पेप्सी और कोका कोला को टक्कर
कैंपा कोला को विदेश में लॉन्च करने का कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब कोका कोला और पेप्सीको को मिडिल ईस्ट में अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की मांग से नुकसान हो रहा है, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि गाजा युद्ध में अमेरिका द्वारा इजराइल का समर्थन किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि रिलायंस को उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट में स्थानीय ग्राहकों द्वारा अमेरिकी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार से कैंपा कोला को फायदा होगा. हाल की रिपोर्टों के मुताबिक, कई खाड़ी देशों में कोका कोला और पेप्सीको की बिक्री को झटका लगा है, क्योंकि ग्राहक लोकल ब्रांड्स या अन्य देशों के प्रोडक्ट्स की ओर रुख कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नए तेवर में अनिल अंबानी, अब अडानी वाले बिजनेस पर नजर, 10 हजार करोड़ की डील पक्की
रिपोर्ट के मुताबिक कैंपा कोला की जो रणनीति भारत में इस्तेमाल हो रही है वही विदेशों में होगी, इसका मतलब यह बाहर भी सस्ती कीमतों और ज्यादा मार्जिन की रणनीति पर काम कर अपने कॉम्पिटिटर को टक्कर देगा.
कुल मिलाकर कैंपा कोला की कम कीमत, हाई मार्जिन, और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मदद से Coca-Cola और PepsiCo जैसे दिग्गज ब्रांड्स को चुनौती मिल सकती है.
Latest Stories

Gold Future Price: सोने की कीमतों में उछाल, MCX पर 10 ग्राम गोल्ड भाव इतने रुपये पर पहुंचा

NTPC Green Energy-ONGC ने की बड़ी डील, 230 करोड़ डॉलर में अयाना रिन्यूएबल का होगा अधिग्रहण

15 दिनों में 5 फीसदी महंगा हुआ खाने वाला तेल, इस वजह से कीमतों में हुई बढ़ोतरी, अब फ्रूट्स भी होंगे महंगे
