1 सितंबर से बदल जाएगा RuPay क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ये नियम, यूजर्स को होगा फायदा
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि UPI और नियमित क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर इस्तेमाल किए जाने वाले RuPay क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स में कोई अंतर न हो.
यदि आप RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको कई फायदे मिलने वाले हैं. 1 सितंबर से, आपको अपने RuPay क्रेडिट कार्ड पर UPI ट्रांजैक्शन के लिए भी वही बेनिफिट्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जो RuPay क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए मिलते हैं.
हाल ही में, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि UPI और नियमित क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर इस्तेमाल किए जाने वाले RuPay क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स में कोई अंतर न हो.
NPCI के निर्देश में क्या कहा गया?
NPCI ने पाया कि UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को अन्य RuPay क्रेडिट कार्ड लेन-देन की तुलना में समान रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स नहीं मिल रहे थे. इसी को ठीक करने के लिए उन्होंने 5 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया था कि जारीकर्ता यह सुनिश्चित करें कि UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड लेन-देन और सामान्य RuPay क्रेडिट कार्ड लेन-देन में किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट्स, बेनिफिट्स और अन्य सहायक ऑफर्स (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से) में कोई कमी न हो, सिवाय उन लेन-देन के जहां जारीकर्ता को कोई इंटरचेंज शुल्क नहीं मिलता है.
RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI लेन-देन के फायदे
UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग ग्राहकों के लिए अधिक सरल और डिजिटल अनुकूल बनाता है. QR के माध्यम से क्रेडिट कार्ड स्वीकार करने से व्यापारियों को भी लाभ होता है, जिससे उनकी बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक सहित 16 प्रमुख बैंक यह सेवा प्रदान कर रहे हैं.
UPI के माध्यम से RuPay क्रेडिट कार्ड को क्यों मिल रहा बढ़ावा?
RBI और NPCI दोनों ही UPI पर क्रेडिट को एक बड़ी सफलता के रूप में देखते हैं, जिससे क्रेडिट तक पहुंच सरल और अधिक किफायती हो गई है. UPI पर क्रेडिट दो मुख्य चैनलों के माध्यम से उपलब्ध है, ‘UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड’ और ‘UPI पर क्रेडिट लाइन’.
NPCI के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप असबे के अनुसार, UPI क्रेडिट लेन-देन हर महीने 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकांश UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से हो रहे हैं. UPI के साथ-साथ NPCI ने ही RuPay कार्ड भी बनाया है, जो एक डेबिट और क्रेडिट कार्ड नेटवर्क है, जो वीजा और मास्टरकार्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है.