Rupee vs Dollar: डॉलर इंडेक्स और क्रूड के दाम में नरमी से सुधरा रुपया, 21 पैसे मजबूती के साथ बंद
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते रुपये में मजबूती का रुख देखने को मिला. मंगलवार को डॉलर-रुपये के कारोबार में रुपया सोमवार की तुलना में 21 पैसे मजबूती के साथ 85.73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
Rupee vs Dollar Trade में मंगलवार को रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी की वजह से रुपये को अच्छा सपोर्ट मिला. इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में हुई FII की बिकवाली घटने से भी रुपये को अपट्रेंड में रखा. इसके चलते मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 85.73 पर बंद हुआ.
कैसा रहा रुपये का ट्रेड?
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में मंगलवार को डॉलर-रुपया ट्रेड में दिन की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.75 पर खुला. इसके बाद 85.64 के इंट्रा डे हाई और 85.80 के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 85.73 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को 54 पैसे की भारी गिरावट के साथ रुपया 85.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ट्रेड डील पर अटकी ग्रोथ
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी चीफ अनिल कुमार भंसाली के मुताबिक मंगलवार को India-US Trade Deal की वजह से भी रुपया एक दायरे में सिमटा रहा. अगर दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हो जाती है, तो रुपये में जोरदार तेजी का रुख देखने को मिल सकता है. भंसाली के मुताबिक इसके बाद रुपया 85.30 के टारगेट को तुरंत हिट कर सकता है. वहीं, बुधवार के लिए उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार को ट्रेड डील हो जाती है, तो बुधवार रुपया पॉजिटिव जोन में 85.30 तक पहुंच सकता है, वहीं नेगेटिव डेवलपमेंट हुआ, तो 86 के दायरे जा सकता है.
माहौल पॉजिटिव
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी के मुताबिक डॉलर की कमजोरी और कच्चे तेल के दाम में गिरावट रुपये के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं. हालांकि, टैरिफ पर अनिश्चितता और कमजोर वैश्विक बाजारों की वजह से रुपये की ग्रोथ सीमित दायरे में बनी हुई है.
क्रूड और डॉलर इंडेक्स
ब्रेंट क्रूड का दाम फ्यूचर ट्रेड में मंगलवार को 0.55 फीसदी घटकर 69.20 डॉलर प्रति बैरल रह गया. वहीं, 6 बड़ी वैश्विक करेंसीज के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत घटकर 97.30 रह गया. इसके अलावा एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक FII मंगलवार को भारती बाजार में नेट सेलर रहे, लेकिन बिकवाली सोमवार को बजाय कम रही है. मंगलवार FII ने 26.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.