पीएम मोदी पहुंचे चीन… तियानजिन एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, SCO समिट में लेंगे भाग

PM Modi China Visit: चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी जापान की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद चीन पहुंचे हैं.

चीन पहुंचे पीएम मोदी. Image Credit: X/ PM Modi

PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय चीन यात्रा पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. सात साल के बाद पीएम मोदी चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में 10 सदस्यीय एससीओ समूह के नेताओं के साथ शामिल होंगे.

भारत-चीन संबंधों में हाल ही में आई मधुरता को देखते हुए, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. अमेरिका द्वारा भारतीय इंपोर्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद SCO शिखर सम्मेलन को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार

29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विश्व आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन के लिए मिलकर काम करना अहम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर रणनीतिक और लॉन्ग टर्म विजन से द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

जापान से चीन पहुंचे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी जापान की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद चीन पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया.

पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जापान की यह यात्रा उन सकारात्मक परिणामों के लिए याद की जाएगी जिनसे हमारे देश के लोगों को फायदा होगा. मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’

प्रधानमंत्री मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के बीच शिखर वार्ता के बाद भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और विस्तारित करने के नए उपायों का अनावरण किया गया.

यह भी पढ़ें: 5751% के उछाल वाले शेयर पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने लिया है बड़ा फैसला, जानें- कितनी है स्टॉक की कीमत

Latest Stories

‘Hello Trump’ हमारे अमेरिकी कस्टमर को नहीं है टैरिफ से प्रॉब्लम, हम शिपमेंट के लिए तैयार हैं; इस CEO ने कर दिया बड़ा ऐलान

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत बना यूक्रेन का सबसे बड़ा डीजल सप्लायर, ट्रंप से 50% शुल्क झेलते हुए जारी रखा निर्यात

कैसे बना एक साधारण लड़का निवेश का जादूगर, 95वें जन्मदिन पर जानिए वॉरेन बफेट के 8 गोल्डन रूल्स

भारत और चीन के बीच कितना बड़ा है व्यापार, सबसे अधिक क्या आयात करता है इंडिया? जानें- ट्रेड डेफिसिट

मेक इन इंडिया का जोर, सितंबर में वायु सेना में शामिल होंगे पहले दो तेजस मार्क 1A जेट, IAF का बेड़ा होगा और मजबूत

भारत से इंपोर्ट हो रहे सोलर पैनल पर अमेरिका की पैनी नजर, चीन से कनेक्शन का लगाया आरोप; जानें पूरा मामला