कैसे बना एक साधारण लड़का निवेश का जादूगर, 95वें जन्मदिन पर जानिए वॉरेन बफेट के 8 गोल्डन रूल्स
आज यानी 30 अगस्त को बफेट अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1965 से 2024 के बीच उनके निवेश ने उन्हें हर साल औसतन 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. उनकी सबसे मशहूर सलाह आज भी निवेशकों के लिए मंत्र की तरह मानी जाती है. आइए जानते हैं उनके 8 गोल्डन रूल्स जिसे अक्सर वो निवेशकों को सलाह देते हैं.
Warren Buffett Golden Rules: अगर आपसे कोई पूछे कि दुनिया का सबसे सफल निवेशक कौन है, तो जवाब एक ही होगा वॉरेन बफेट. आज यानी 30 अगस्त को बफेट अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1965 से 2024 के बीच उनके निवेश ने उन्हें हर साल औसतन 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. उनकी सबसे मशहूर सलाह आज भी निवेशकों के लिए मंत्र की तरह मानी जाती है. वे कहते हैं, निवेश का पहला नियम है पैसा कभी मत गंवाओ और दूसरा नियम है पहले नियम को कभी मत भूलो. तो सवाल यह है कि उन्होंने यह कमाल कैसे किया. इसका जवाब छुपा है उनके 8 गोल्डन रूल में. आइए, इसे एक आसान कहानी की तरह समझते हैं.
कैसे बना एक साधारण लड़का निवेश का जादूगर
वॉरेन बफेट को ओमाहा का ऑरेकल (Oracle of Omaha) भी कहा जाता है. उन्होंने निवेश की बुनियाद कोलंबिया बिजनेस स्कूल में अपने गुरु बेंजामिन ग्राहम से सीखी, जिनकी किताब The Intelligent Investor बफेट की बाइबल बन गई. 1955 में उन्होंने ओमाहा में एक छोटा निवेश फंड (Buffett Partnership) शुरू किया और बाद में इसे एक टेक्सटाइल कंपनी बर्कशायर हैथवे में मर्ज कर दिया.
आज यह कंपनी 1.16 ट्रिलियन डॉलर (करीब 96 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा की है. वे मानते हैं बर्कशायर में निवेश करना, अमेरिका में निवेश करने के बराबर है. इस साल मई में उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की और कंपनी की कमान अपने लंबे समय के सहयोगी ग्रेग एबेल को सौंप दी.
कैसे की बिजनेस की शुरुआत
वॉरेन बफेट का जन्म अमेरिका के नेब्रास्का राज्य के ओमाहा शहर में हुआ. बचपन से ही उन्हें पैसों का खेल समझने में मजा आता था. वे छोटी उम्र में अखबार बेचकर और छोटे-छोटे बिजनेस करके पैसा कमाने लगे. बफेट को निवेश की गहरी समझ अपने गुरु बेंजामिन ग्राहम से मिली, जो The Intelligent Investor किताब के लेखक थे. कोलंबिया बिजनेस स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में ग्राहम-न्यूमैन कॉर्प नामक कंपनी में काम किया. 1955 में वे ओमाहा लौट आए. यहीं से Buffett Partnership नाम का पहला निवेश फंड शुरू हुआ. बाद में उन्होंने एक टेक्सटाइल कंपनी, बर्कशायर हैथवे, को खरीदा और इसे दुनिया की सबसे ताकतवर निवेश कंपनियों में बदल दिया.
बफेट के निवेश के 8 गोल्डन नियम
वैल्यू इन्वेस्टिंग (Value Investing): ऐसी कंपनियों को खोजो जो मार्केट में अपनी असली कीमत (Intrinsic Value) से कम दाम पर बिक रही हों. कंपनी का कोई Moat होना जरूरी है जैसे मजबूत ब्रांड, अनोखी तकनीक या वफादार ग्राहक.
लंबी अवधि का नजरिया (Long-Term Mindset): शेयर खरीदकर उन्हें लंबे समय तक होल्ड करो. बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराकर शेयर मत बेचो. बफेट कहते हैं, अपना पोर्टफोलियो बनाओ और उसे लंबे समय तक अपना काम करने दो.
भावनाओं पर कंट्रोल(Control Your Emotions): डर और लालच से बचो. बफेट कहते हैं, जब लोग लालची हों, तब डरो और जब लोग डरे हों, तब लालची बनो. बाजार गिरने पर घबराओ मत, बल्कि अच्छे शेयर खरीदो.
क्वालिटी पर ध्यान दो, मात्रा पर नहीं (Quality Over Quantity): कम कंपनियों में निवेश करो, लेकिन बेहतरीन कंपनियों में. उनका कहना है कि मजबूत प्रबंधन और अच्छे रिकॉर्ड वाली कंपनियों को प्राथमिकता दो.
वही निवेश करो जिसे समझते हो (Invest in What You Understand): जिस बिजनेस को आप पूरी तरह समझते हो, सिर्फ उसी में पैसा लगाओ. जटिल या बहुत फैंसी आइडिया में निवेश से बचो.
सीखते रहो (Never Stop Learning): बफेट दिन का ज्यादातर समय कंपनियों की रिपोर्ट और किताबें पढ़ने में लगाते हैं. हमेशा कंपनी का बिजनेस मॉडल, मैनेजमेंट और कंपटिशन को समझो.
भीड़ का हिस्सा मत बनो (Be Contrarian): बाजार के शॉर्ट-टर्म ट्रेंड और भविष्यवाणियों पर भरोसा मत करो. बफेट कहते हैं, कि भविष्यवाणियां भविष्यवक्ता के बारे में बहुत बताती हैं, लेकिन भविष्य के बारे में कुछ नहीं.
कैश रखो, लेकिन बेकार मत बैठाओ (Hold Cash): निवेश के सही मौके के लिए हमेशा कुछ कैश अपने पास रखो. लेकिन लंबे समय तक कैश को सिर्फ जमा करके रखना गलत है क्योंकि महंगाई (Inflation) इसकी कीमत घटा देती है.
इसे भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच कितना बड़ा है व्यापार, सबसे अधिक क्या आयात करता है इंडिया? जानें- ट्रेड डेफिसिट