Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी, दो साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त
शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार की मजबूती के चलते भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79 पैसे चढ़कर 85.21 पर बंद हुआ. यह दो साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले लगातार तीन दिन रुपये में गिरावट देखी गई थी.
Rupee vs Dollar: डॉलर इंडेक्स में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार की मजबूती का असर शुक्रवार को भारतीय रुपये पर भी दिखा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की मजबूती के साथ 85.21 के स्तर पर बंद हुआ. ये स्तर 2 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नवंबर, 2022 के बाद रुपये में ऐसी बढ़त अब देखने को मिली है. उस वक्त रुपये में एक ही दिन में 99 पैसे की तेजी आई थई. इससे पहले लगातार तीन दिनों तक रुपये में गिरावट दर्ज की गई थी.
कितने पर बंद हुआ रुपया?
मालूम हो कि डॉलर के मुकाबले, रुपया आज शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 रुपये के स्तर पर खुला था. अमेरिकी डॉलर की वैश्विक कमजोरी की वजह से भारतीय मुद्रा को सहारा मिला. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने रुपये की तेजी को कुछ हद तक रोका. इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में शुक्रवार को रुपये की शुरुआत 85.95 पर हुई थी. दिनभर के कारोबार में रुपया 85.11 का उच्चतम और 86.10 का न्यूनतम स्तर छूने के बाद 85.21 पर बंद हुआ. यह गुरुवार के मुकाबले 70 पैसे की बढ़त है. गुरुवार को रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 85.95 पर बंद हुआ था.
FIIs की बिकवाली का नहीं हुआ असर
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट, अनुज चौधरी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और वैश्विक माहौल में जोखिम लेने की बेहतर सोच के चलते रुपया थोड़ा मजबूत बना रह सकता है. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण इसमें बहुत ज्यादा तेजी आना मुश्किल हो सकता है.” शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार, 22 मई को 5045.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. इससे बाजार पर कुछ दबाव बना, लेकिन रुपये पर इसका असर सीमित रहा.
ये भी पढ़ें- Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.88 अरब डॉलर घटा, सोने के भंडार में रिकॉर्ड गिरावट