सहारा ग्रुप की 1460 करोड़ रुपये की संपत्ति क्यों जब्त की गई? ED ने कितना कैश पकड़ा?
सहारा ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुब्रत रॉय के ड्रीम प्रोजेक्ट Aamby Valley City और अन्य संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,460 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने 2.98 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की है. ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स में हेराफेरी की जांच के तहत की गई है.
अब सवाल उठता है कि क्या सहारा में फंसे लाखों निवेशकों के पैसे उन्हें वापस मिलेंगे? सुप्रीम कोर्ट और गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए Sahara Refund Portal के जरिए उम्मीद की किरण जरूर जगी है, लेकिन ED की ताजा कार्रवाई यह संकेत देती है कि जांच अभी लंबी चल सकती है. इस मामले में आगे क्या होता है, यह लाखों निवेशकों के भविष्य को प्रभावित करेगा. तो सहारा ग्रुप की कितनी को-ऑपरेटिव सोसाइटीज है ..बताएंगे सबकुछ आज के इस डिटेल्ड रिपोर्ट में.
More Videos
RBI Warns Bank About Loan Default: क्या RBI की वॉर्निंग के बाद नहीं मिलेंगे अनसिक्योर्ड लोन?
चीन का खतरनाक प्लान, 2026 में बाजार डूबेंगे और गोल्ड सिल्वर दौड़ेंगे?
Vodafone Idea Share Price : AGR Due पर सरकार का बड़ा फैसला!




