बॉन्ड्स के जरिये 20000 करोड़ जुटाएगा SBI, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर प्राइस में 1.72 फीसदी का उछाल

भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने बुधवार को बॉन्ड्स के जरिये 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत SBI की तरफ से Basel III मानकों के तहत टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड जारी किए जाएंगे. बैंक की इस योजना की जानकारी के बाद SBI के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल आया है.

SBI के शेयर में तेजी Image Credit: money9live

SBI Fundraising Plan Via Basel III Bonds: SBI 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा, शेयरों में उछाल
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI के बोर्ड ने बेसल III मानकों के तहत टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. इस जानकारी के सामने आने के बाद SBI के शेयरों में करीब 2% का उछाल देखने को मिला है. हालांकि, पिछले एक साल में SBI के स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा है, लेकिन पिछले 6 महीनों में इसने रिटर्न के मामले में निफ्टी को पछाड़ दिया है. यह पूंजी जुटाने की योजना बैंक की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करेगी.

क्या है SBI की योजना?

SBI ने अपने बोर्ड के इस निर्णय की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से दी. बुधवार को हुए बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि बेसल III-कंप्लायंट एडिशनल टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये की राशि मौजूदा वित्त वर्ष में घरेलू निवेशकों से जुटाई जाएगी.

क्या होते हैं बेसल III-कंप्लायंट बॉन्ड?

बेसल III-कंप्लायंट बॉन्ड वे बॉन्ड होते हैं जो बैंकों की पूंजी संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए बेसल III मानकों के तहत जारी किए जाते हैं. ये बॉन्ड संकट के समय बैंकों को वित्तीय नुकसान सहन करने में मदद करते हैं.
AT1 (एडिशनल टियर 1) बॉन्ड की कोई निश्चित परिपक्वता तिथि नहीं होती.
ये पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते, क्योंकि इन्हें किसी विशेष एसेट से बैक नहीं किया जाता.
टियर 2 बॉन्ड को सबऑर्डिनेट डेट इंस्ट्रूमेंट माना जाता है, जिनकी परिपक्वता होती है लेकिन जोखिम थोड़ा कम होता है.

SBI के शेयर में आया उछाल

बैंक की इस फंडरेज़िंग योजना के बाद SBI के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली. बुधवार को शेयर 816 रुपये पर खुला और इंट्राडे हाई 834.20 रुपये तक पहुंच गया. दिन के अंत में यह 1.72% की बढ़त के साथ 830.50 रुपये पर बंद हुआ.
हालांकि, पिछले एक साल में SBI के शेयर में लगभग 6% की गिरावट देखी गई है. तुलनात्मक रूप से SBI का प्रदर्शन कई अन्य PSU बैंकों की तुलना में कमजोर रहा है. फिलहाल SBI का शेयर 801 रुपये के 50-डे और 789 रुपये के 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो तकनीकी रूप से सकारात्मक संकेत है.