Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा को SEBI से झटका, 3 साल तक नहीं ले पाएंगे ESOPs; इस मामले में हुई कार्रवाई
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को SEBI ने बड़ा झटका दिया है. अब वे अगले तीन वर्षों तक किसी भी कंपनी से लिस्टेड ESOPs (Employee Stock Options) नहीं ले सकेंगे. यह कार्रवाई One97 Communications द्वारा ESOP नियमों के उल्लंघन और IPO दस्तावेजों में भ्रामक जानकारी देने के आरोपों के बाद की गई है.
Vijay Shekhar Sharma: SEBI ने Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को किसी भी लिस्टेड कंपनी से अगले तीन वर्षों तक कोई नया ESOP (Employee Stock Option) लेने से रोक दिया है. यह फैसला एक सेटलमेंट ऑर्डर के तहत आया है, जो Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications, विजय शेखर शर्मा और कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अजय शेखर शर्मा के खिलाफ ESOP के नियमों के उल्लंघन के मामले में लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
One97 Communications ने अक्टूबर 2021 में विजय शेखर शर्मा को 2.1 करोड़ ESOPs और मई 2022 में अजय शेखर शर्मा को 2.62 लाख ESOPs अलॉट किए थे. हालांकि SEBI की जांच में सामने आया कि ये ESOP अलॉटमेंट नियमों के खिलाफ थे, क्योंकि SEBI के नियमों के अनुसार किसी भी प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप को ESOPs देना मना है.
क्या है सेटलमेंट की शर्तें
One97 Communications ने विजय और अजय शेखर शर्मा को दिए गए ESOPs को रद्द कर दिया. सेटलमेंट के तहत विजय शेखर शर्मा ने SEBI को 1.11 करोड़ रुपये और अजय शेखर शर्मा ने 57.11 लाख रुपये का सेटलमेंट अमाउंट चुकाया. इसके अलावा, अजय से 35.86 लाख रुपये की अतिरिक्त वसूली की गई, जो उन्होंने ESOPs के जरिए प्राप्त 3,720 शेयरों की बिक्री से कमाए थे.
क्या है SEBI के आरोप
SEBI के अनुसार, विजय शेखर शर्मा प्रमोटर होने के बावजूद खुद को “नॉन-प्रमोटर पब्लिक शेयरहोल्डर” के रूप में पेश कर रहे थे. उन्होंने एक फैमिली ट्रस्ट बनाकर अपनी हिस्सेदारी को छुपाने की कोशिश की, जिससे वे SEBI के नियमों से बच सकें. गौर करने वाली बात यह है कि यह ट्रस्ट कंपनी की IPO फाइलिंग से कुछ ही दिन पहले बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: भारत-पाक टेंशन के बीच लुढ़का सोना, रिटेल से ग्लोबल लेवल तक गिरे दाम, कितना हुआ सस्ता?
कंपनी ने क्या जवाब दिया
फरवरी 2024 में SEBI द्वारा जारी किए गए शो-कॉज नोटिस के जवाब में, विजय शेखर शर्मा और अजय शेखर शर्मा दोनों ने अलग-अलग सेटलमेंट एप्लिकेशन दाखिल किए थे. इसके बाद अप्रैल 2024 में कंपनी ने यह खुलासा किया कि विजय ने स्वेच्छा से 2.1 करोड़ ESOPs छोड़ दिए हैं.