मैगी बनाने वाली कंपनी Nestle India पर SEBI की सख्ती, अंदरूनी ट्रेडिंग का आरोप; शेयरों पर रखें नजर

Nestle India पर SEBI की कार्रवाई ने बाजार में हलचल मचा दी है. निवेशकों और शेयरधारकों के लिए यह खबर अहम हो सकती है. आखिर SEBI की चेतावनी का क्या मतलब है और इससे कंपनी पर क्या असर पड़ सकता है?

नेस्ले के प्रोडक्ट्स होंगे महंगे! Image Credit: FreePik

SEBI warning to Nestle: मैगी बनाने वाली कंपनी Nestle India पर SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) की सख्ती देखने को मिली है. SEBI ने Nestle India को अंदरूनी ट्रेडिंग (Insider Trading) नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रशासनिक चेतावनी पत्र भेजा है. कंपनी ने इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने 7 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी.

SEBI की चेतावनी, कंपनी पर क्या आरोप?

Nestle India ने बताया कि SEBI के डिप्टी जनरल मैनेजर ने कंपनी के कंप्लायंस ऑफिसर (CCO) को पत्र भेजा है. यह चेतावनी कंपनी के एक नामित व्यक्ति द्वारा किए गए कुछ ट्रेड्स से जुड़ी है, जो SEBI (Prohibition of Insider Trading) Regulations, 2015 के उल्लंघन में आती है. पत्र में नियमों के उल्लंघन के तहत एक Contra Trade (विपरीत ट्रेडिंग) का मामला भी शामिल है, जिसमें पहले खरीदी गई कंपनी के शेयरों को 6 महीने के भीतर बेचा गया या पहले बेचे गए शेयरों को खरीदा गया.

Nestle India ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि SEBI की चेतावनी का कंपनी की वित्तीय स्थिति, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस सूचना का हमारी वित्तीय और परिचालन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं है. यह जानकारी SEBI लिस्टिंग रेगुलेशंस के नियम 30 के तहत सार्वजनिक की गई है.”

क्या होता है Contra Trade?

Contra Trade का मतलब है एक ही कंपनी के शेयरों को पहले खरीदना और फिर 6 महीने के भीतर विपरीत दिशा में ट्रेड करना (बेचना) या पहले बेचना और फिर खरीदना. ऐसा करने का उद्देश्य शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट कमाना होता है, जो SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत प्रतिबंधित है.

यह भी पढ़ें: अंडे से क्यों परेशान हैं ट्रंप, बड़ी कंपनियों पर लग रहे इल्जाम; आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा खेल

हाल के वर्षों में SEBI ने अंदरूनी ट्रेडिंग और कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों के उल्लंघन को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू की है. Nestle India को मिली यह चेतावनी से साफ जाहिर है कि नियामक संस्थान अब बड़ी कंपनियों पर भी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, इस मामले के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.