मोबाइल PLI से कितनी बढ़ी सरकार की कमाई?

RCEP में भारत शामिल हो या नहीं? बीमा में बड़े सुधार की कैसे हो रही तैयारी? असल में स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने सरकार से मिली सब्सिडी के बदले सरकार को 19 गुना ज्यादा राजस्व दिया है. इंडस्ट्री से सरकार को 1.10 लाख करोड़ रुपये की आय हुई है. पिछले 4 साल में स्मार्टफोन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) स्कीम पर सरकार ने करीब 5,800 करोड़ रुपये खर्च किए. एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों ने इस योजना के तहत भारत में उत्पादन बढ़ाया है. इससे निर्यात और नौकरियों को बढ़ावा मिल रहा है. इसके अलावा क्या RCEP से क्या दूर रहने में भलाई? FTAs पर बातचीत चल रही या नहीं? क्या टैक्सटाइल इंपोर्ट पर होगी सख्ती? Money9 पर Money Central देखें और इन सवालों का जवाब जानें.