15000 रुपये की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, सोने ने भी लगाई जबरदस्त छलांग; 2026 में तेजी जारी
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. चांदी 286000 रुपये प्रति किलोग्राम और सोना 146500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक बाजारों में मजबूती, कमजोर डॉलर और बढ़ते जियो पॉलिटीकल टेंशन के कारण निवेशक तेजी से सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. 2026 की शुरुआत से ही सोने और चांदी में तेज उछाल देखा गया है.
Gold-Silver price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी ने नया इतिहास रच दिया है. सिल्वर और गोल्ड दोनों की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को चांदी 15000 रुपये की तेज बढ़त के साथ 286000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि सोना भी 1500 रुपये चढ़कर 146500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती, जियो पॉलिटीकल टेंशन और कमजोर डॉलर जैसे बड़े फैक्टर काम कर रहे हैं, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
चांदी ने लगातार चौथे सत्र में बनाया रिकॉर्ड
चांदी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को यह 271000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो अब बढ़कर 286000 रुपये हो गई है. महज चार सत्रों में ही सिल्वर की कीमत 42500 रुपये बढ़ चुकी है. 8 जनवरी को चांदी 243500 रुपये थी, यानी अब तक इसमें 17.45 फीसदी की तेजी आ चुकी है. कैलेंडर ईयर की शुरुआत से ही चांदी निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रही है. 31 दिसंबर 2025 को यह 239000 रुपये थी, जो अब 47000 रुपये बढ़ चुकी है. इसका मतलब है कि चांदी ने इस साल करीब 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
गोल्ड ने भी छुआ नया शिखर
99.9 फीसदी शुद्धता वाला गोल्ड भी बुधवार को 146500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 6000 रुपये बढ़ चुकी है. 8 जनवरी को गोल्ड 140500 रुपये पर था. साल 2026 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 8800 रुपये यानी करीब 6.4 फीसदी की तेजी आ चुकी है. निवेशकों के लिए यह संकेत है कि गोल्ड अभी भी सुरक्षित निवेश के रूप में मजबूत बना हुआ है.
वैश्विक बाजार से मिल रहा है सपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिल्वर और गोल्ड दोनों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. स्पॉट सिल्वर पहली बार 91 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया है और गोल्ड भी 4640 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर है. विशेषज्ञों के मुताबिक, दुनिया भर में जारी जियो पॉलिटीकल टेंशन, कमजोर डॉलर इंडेक्स और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने-चांदी की मांग को और बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ केस में अगर ट्रंप को लगा झटका तो दूसरे देशों की चुप रहने में है भलाई, जानें एक्सपर्ट क्यों कह रहे हैं ऐसा