Silver Price Rally: पुरानी चांदी बेचकर लोग कमा रहे करोड़ों, 1 हफ्ते में 100 टन की बंपर बिकवाली
पिछले एक हफ्ते में देश में चांदी की ऐसी बंपर बिकवाली हुई है, जो आमतौर पर पूरे महीने में होती है. कुल मिलाकर 100 टन से ज्यादा पुरानी चांदी बाजार में बेची गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है चांदी के दामों का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना. जब से कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, लोगों ने अपने घरों में रखे पुराने चांदी के बर्तन, सिक्के, ज्वेलरी और सालों से पड़े हुए पीस निकालकर बेचने शुरू कर दिए हैं. परिवारों को अंदाजा भी नहीं था कि पुराने सामान से इतनी बड़ी कमाई हो सकती है.
इस अचानक आए रैली के पीछे ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग, इंडस्ट्रियल उपयोग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को बड़ा कारण माना जा रहा है. जैसे-जैसे दाम ऊपर जा रहे हैं, स्क्रैप सिल्वर की सप्लाई लगातार बढ़ रही है. कई लोग इस मौके पर लाखों से लेकर करोड़ों तक कमा रहे हैं. पुराने समय में खरीदी गई चांदी आज बड़े रिटर्न देकर लोगों को चौंका रही है.
More Videos
Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत
IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे




