अमेरिका-भारत टैरिफ तनाव से बढ़ी चांदी की चमक, कीमत 1,20,000 रुपये के पार; सेफ हेवन की ओर रुख कर रहे निवेशक
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ तनाव के बीच चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी 2000 रुपये चढ़कर 120000 रुपये प्रति किलो हो गई. टैरिफ के असर से निवेशकों ने सेफ हेवन एसेट्स की ओर रुख किया, जिससे कीमतें और बढ़ीं.
Silver Price: अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद का असर अब कीमती मेटल्स पर भी दिखाई देने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को चांदी की कीमत 2000 रुपये उछलकर 1,20,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. यह अब तक का सबसे हाई लेवल है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को भी चांदी 3000 रुपये की तेजी के साथ 1,18,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. टैरिफ तनाव के कारण निवेशकों ने सोना और चांदी जैसे सुरक्षित साधनों की ओर रुख किया है.
स्थिति | कीमत (₹ प्रति किलो) | बदलाव |
---|---|---|
पहले | ₹1,18,000 | – |
बाद में | ₹1,20,000 | + ₹2,000 |
ज्वेलरी और रत्न सेक्टर पर असर
अमेरिका में भारतीय सोने और चांदी के गहनों पर एक्सपोर्ट टैरिफ बढ़ा दिया गया है. इससे भारतीय गहनों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में और ज्यादा हो गई है. वैश्विक खरीदार अब नए सप्लायर की तलाश में हैं. इस बदलाव से चांदी की मांग अन्य बाजारों में तेजी से बढ़ गई है और कीमतें ऊपर चली गई हैं.
सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव
टैरिफ युद्ध और राजनीतिक अनिश्चितता के कारण बाजारों में असुरक्षा बढ़ गई है. निवेशक ऐसे समय में सुरक्षित साधनों की तलाश करते हैं. सोना और चांदी को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है. यही वजह है कि मांग बढ़ी और दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए.
इंडस्ट्रियल यूज से बढ़ी मांग
चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल और मशीनरी में बड़े पैमाने पर होता है. भारत से मशीनरी और सोलर संबंधित प्रोडक्शन पर बढ़े टैरिफ ने सप्लाई चेन को प्रभावित किया है. नतीजा यह हुआ कि वैश्विक स्तर पर कच्ची चांदी की मांग में बढ़ोतरी हो गई.
ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ ने भारत को लगेगा बड़ा झटका, गारमेंट, ज्वेलरी सहित कई सेक्टर होंगे प्रभावित; लाखों नौकरियों पर भी संकट
महंगाई से बचाव का साधन
टैरिफ लागू होने से महंगाई का दबाव भी बढ़ता है. ऐसे समय में निवेशक अपनी कैपिटल को सुरक्षित रखने के लिए चांदी जैसे विकल्प चुनते हैं. इसे महंगाई से बचाव के लिए सबसे अहम साधन माना जाता है. इस हेजिंग डिमांड ने भी चांदी की कीमत को और ऊंचा कर दिया.
27 अगस्त से लागू हुआ टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ और अतिरिक्त 25% एस्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गए हैं. इससे देश के कई सेक्टर जैसे गारमेंट, सी-फूड, ज्वैलरी, डायमंड और कालीन सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. इसी कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने और चांदी में निवेश बढ़ा रहे हैं.