Swiggy Q3 Results: कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 1065 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में 54 फीसदी की बढ़ोतरी

Swiggy Q3 Results: नेट लॉस पिछली तिमाही के मुकाबले कम हुआ है, जो Q2FY26 में 1,092 करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 5,561 करोड़ रुपये की तुलना में टॉपलाइन में तिमाही-दर-तिमाही 11% की बढ़ोतरी हुई है.

स्विगी के वित्तीय नतीजे. Image Credit: Getty image

Swiggy Q3 Results: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए. दिसंबर की तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 1,065 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 800 करोड़ रुपये रहा था. यानी दिसंबर की तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा है.

रेवेन्यू में इजाफा

रेवेन्यू के मामले में कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि के 3,993 करोड़ रुपये की तुलना में ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 54 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6,148 करोड़ रुपये की रिपोर्ट दी.

हालांकि, नेट लॉस पिछली तिमाही के मुकाबले कम हुआ है, जो Q2FY26 में 1,092 करोड़ रुपये था, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में रिपोर्ट किए गए 5,561 करोड़ रुपये की तुलना में टॉपलाइन में तिमाही-दर-तिमाही 11% की बढ़ोतरी हुई है.

स्विगी प्लेटफॉर्म

फूड डिलीवरी

क्विक कॉमर्स

यह भी पढ़ें: Economic Survey 2026 Highlights: गिग वर्कर्स के लिए मिनिमम सैलरी, यूरिया के लिए कैश ट्रांसफर, कम हो मैन्युफैक्चरिंग लागत