टाटा पावर और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रूफटॉप सोलर फाइनेंसिंग के लिए की साझेदारी, इन लोगों को मिलेगा फायदा
TPREL ने अगस्त 2025 तक 2.49 लाख से ज्यादा रूफटॉप सौर इंस्टॉलेशन पूरे किए हैं. इनकी कुल क्षमता 3.6 गीगावाट से अधिक है. इसका मतलब है कि टाटा पावर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम कर रही है. यह कंपनी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग और व्यवसाय इसे अपना सकें.
Tata Power Renewable Energy Limited: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) और कमर्शियल व इंडस्ट्रियल (C&I) इकाइयों को सौर उपकरण और प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय मदद देने के लिए है. इस साझेदारी के तहत, बैंक ऑफ बड़ौदा उन लोगों को लोन देगा जो TPREL या इसके अधिकृत पार्टनर्स से सौर उपकरण या 10 मेगावाट तक के सौर प्रोजेक्ट खरीदना चाहते हैं.
10 करोड़ रुपये तक का लोन
इस योजना में ब्याज की दर 7.75 फीसदी से शुरू होती है. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये तक का लोन बिना किसी कोलैटरल-फ्री के मिल सकता है. यह लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) के तहत कवर होता है, जिससे छोटे व्यवसायों को सुरक्षा मिलती है. लोन चुकाने की अवधि भी flexible है. यह 120 महीने (10 साल) तक हो सकती है. इससे छोटे व्यवसायों और उद्योगों के लिए सौर ऊर्जा को अपनाना आसान हो जाएगा.
2.49 लाख से ज्यादा रूफटॉप सौर इंस्टॉलेशन
TPREL ने अगस्त 2025 तक 2.49 लाख से ज्यादा रूफटॉप सौर इंस्टॉलेशन पूरे किए हैं. इनकी कुल क्षमता 3.6 गीगावाट से अधिक है. इसका मतलब है कि टाटा पावर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम कर रही है. यह कंपनी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग और व्यवसाय इसे अपना सकें.
भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
इस समझौते से MSMEs और C&I यूनिट को सौर ऊर्जा में निवेश करने में मदद मिलेगी. सस्ता लोन और लंबी चुकौती अवधि के कारण वे आसानी से सौर पैनल या प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकते हैं. यह भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और clean energy के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़े: GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे