गोल्ड ने ज्वैलरी स्टॉक का बिगाड़ा मूड, 10% तक लुढ़के शेयर; PC Jewellers को सबसे ज्यादा नुकसान
ज्वैलरी स्टॉक्स में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली है. लगातार बढ़ती सोने-चांदी की कीमतों और बाजार की अस्थिरता के बीच निवेशक चिंतित दिखे, जिसके चलते ज्वैलरी कंपनियों में बिकवाली बढ़ी. एक सप्ताह और एक महीने में इन शेयरों ने मिलाजुला प्रदर्शन दिखाया है. PC Jeweller, Kalyan Jewellers और Titan Company जैसे स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है.

Jewellery stocks fall: शुक्रवार यानी 26 सितंबर को ज्वैलरी स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. लगातार बढ़ती कीमतों और रिकॉर्ड ऊंचाई के बीच निवेशक सोने की मांग में कमी की संभावना को लेकर चिंतित हो गए हैं. इस महीने सोने और चांदी की कीमतें लगातार कई सत्रों से नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन स्टॉक्स में कितनी गिरावट हुई है.
PC Jeweller में जोरदार गिरावट
शुक्रवार को PC Jeweller के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. आज यह शेयर 9.97 फीसदी टूटकर 12.13 रुपये पर पहुंच गया है. गिरावट का यह सिलसिला लगातार जारी है और पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 18 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं. वहीं, पिछले एक महीने में इसमें 6.47 फीसदी की गिरावट हुई है.
Kalyan Jewellers और Senco Gold के भी टूटे शेयर
Kalyan Jewellers के शेयर में शुक्रवार को 1.11 फीसदी की गिरावट हुई है. आज इसका शेयर इस गिरावट के साथ 458 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 11.39 फीसदी टूटे हैं, वहीं पिछले एक महीने में इसमें 7.74 फीसदी की गिरावट हुई है.
अगर Senco Gold के शेयर की बात करें तो आज इसका शेयर 2.17 फीसदी टूटकर 338.40 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 9.43 फीसदी की गिरावट हुई है, वहीं पिछले एक महीने में इसमें 9.40 फीसदी की गिरावट हुई है.
PN Gadgil Jewellers और Titan के शेयर भी लुढ़के
शुक्रवार को कई ज्वैलरी कंपनियों के साथ PN Gadgil Jewellers के शेयर में भी गिरावट हुई है. इसका शेयर 1.30 फीसदी टूटकर 594.95 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसमें 5.10 फीसदी की गिरावट हुई है. हालांकि, पिछले एक महीने में इसके शेयर में 5.30 फीसदी की तेजी आई है.
अगर Titan Company की बात करें तो आज इसका शेयर 1.52 फीसदी टूटकर 3327.30 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसमें 4.89 फीसदी की गिरावट हुई है, वहीं बीते एक महीने में इसका शेयर 6.18 फीसदी गिरा है.
यह भी पढ़ें: गिरते बाजार में इस शेयर ने मचाई खलबली! मिला करोड़ों का ऑर्डर, कर्ज मुक्त है कंपनी; 50% डिस्काउंट पर स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अरबों डॉलर के क्लब में मुंबई की ये अनजान कंपनी! साल भर में 14230% रिटर्न; मात्र 100 शेयरहोल्डर्स; सचिन से भी नाता

गिरावट के बीच इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों दी खुशखबरी, इतने रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

15000 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयर में 18 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, क्या आपने भी खरीदा है ये स्टॉक?
