TCS बनाएगी AI सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट, अमित कपूर करेंगी लीड, जानें क्या है कंपनी का रोडमैप?

TCS ने AI और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट बनाया है, जिसका नेतृत्व अमित कपूर करेंगे. कंपनी का लक्ष्य क्लाइंट एंगेजमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI-आधारित सॉल्यूशंस को स्केल करना है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह कदम लॉन्ग-टर्म में TCS शेयर और ग्रोथ के लिए पॉजिटिव साबित होगा.

टीसीएस Image Credit: Money9live

देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस बढ़ाने के लिए AI सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट बनाई है. इस यूनिट का नेतृत्व वैश्विक स्तर पर अमित कपूर करेंगे, जो फिलहाल कंपनी के यूके और आयरलैंड बिजनेस की कमान संभाल रहे हैं.

कपूर 1 सितंबर, 2025 से चीफ AI एंड सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर की भूमिका संभालेंगे. वे कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीओओ आरती सुब्रमण्यम को रिपोर्ट करेंगे. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह जानकारी अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में दी है. इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने Pace Ports नेटवर्क में भी निवेशों की नई कल्पना करेंगे ताकि ग्राहकों को AI की वास्तविक संभावनाओं से नजदीक से जोड़ा जा सके.”

TCS ने इस कदम के तहत पिछले वर्ष बनाई अपनी AI & Data यूनिट को भी इस नए ढांचे में शामिल कर लिया है. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव क्लाइंट्स के साथ जुड़ाव आसान बनाएगा, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देगा और AI-एनेबल्ड टेक्नोलॉजी सर्विसेज को तेजी से डिलीवर करने में मदद मिलेगी.

एआई क्षमता को लाया जाएगा एक साथ

नई यूनिट में कंपनी की सभी AI क्षमताओं और टीमों को एक साथ लाया जाएगा और यह अन्य सर्विस यूनिट्स व इंडस्ट्री बिजनेस ग्रुप्स के साथ मिलकर AI-बेस्ड सॉल्यूशन को स्केल करने पर काम किया जाएगा. इसमें नए सर्विस प्रपोजिशन, डोमेन-लेवल AI सॉल्यूशंस, पार्टनरशिप ईकोसिस्टम, और AI-सक्षम इंजीनियरिंग व मॉडर्नाइजेशन सेवाओं पर जोर होगा.

क्या होगा कंपनी की ग्रोथ पर असर?

TCS का नया AI और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट निवेशकों के लिए लॉन्ग-टर्म पॉजिटिव संकेत है. फिलहाल इसका शॉर्ट-टर्म असर शेयर प्राइस पर सीमित रह सकता है, लेकिन आने वाले क्वार्टर्स में अगर इस यूनिट से नई डील्स और रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिल सकती हे. खासतौर पर कॉम्पिटिटिव पोजिशनिंग के लिहाज से कंपनी ग्लोबल प्रतिस्पर्धी एक्सेंचर, कॉग्निजेंट जैसी कंपनियों से मुकाबला कर पाएगी, जो पहले से AI सर्विसेज में आक्रामक हैं.

Latest Stories